तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल गोवा पुलिस को घर पर नहीं मिले तेजपाल तलाश हुई तेज


पत्नी ने साथ दियासहकर्मी पत्रकार के यौन उत्पीड़न मामले में चारों तरफ से घिर चुके तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल गोवा पुलिस को दिल्ली स्थित घर पर नहीं मिले. पुलिस उनके खिलाफ गुरुवार को जारी गैर जमानती वारंट लेकर शुक्रवार सुबह पांच बजे उनके घर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने यह जानकारी देने से मना कर दिया कि तेजपाल कहां है. अब पुलिस उनके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस से आंख-मिचौली खेल रहे तेजपाल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.गैरजमानती वारंट जारी


इससे पहले गुरुवार को तेजपाल गोवा पुलिस के समक्ष पेश होने को तैयार हो गए थे और दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका भी वापस ले ली थी. लेकिन बाद में उन्होंने गोवा पुलिस से कुछ और समय की मांग की, जिसे देने से पुलिस ने साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद ही तेजपाल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था.problems बढ़ी

गोवा पुलिस के मुताबिक होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज से पीड़िता के आरोपों की काफी हद तक पुष्टि हो चुकी है. फुटेज की जांच में पाया गया है कि घटना वाले दिन तेजपाल पीड़िता के साथ ही मौजूद थे. कुछ जगह वह पीड़िता का हाथ पकड़े और उनके पीछे भागते हुए भी देखे गए हैं. इस बीच कल ही तहलका ही प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने बृहस्पतिवार को तहलका से इस्तीफा दे दिया. गुरुवार को ही तेजपाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी को वापस ले लिया था. शुक्रवार को उनके घर पहुंची गोवा पुलिस की टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी थी. जानकारी के मुताबिक तेजपाल का फोन भी सर्विलांस पर लिया जा चुका है और सरगर्मी से उनकी तलाश की जा रही है.Hindi news from National desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma