- ऑनलाइन फूड किसी अच्छे रेस्टोरेंट से ही मंगवाएं

LUCKNOW : अनलॉक वन में जिंदगी अब पूरी तरह पटरी पर आती जा रही है। रेस्टोरेंट्स भी खुल गए हैं और लोगों ने यहां से ऑनलाइन सामान भी मंगवाना शुरू कर दिया है। हालांकि अगर आप भी रेस्टोरेंट से ऑनलाइन सामान मंगवा रहे हैं तो अभी सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं रेस्टोरेंट्स से ऑनलाइन खाना मंगवाने में किस तरह की सावधानी बरतनी जरूरी है

डिलीवरी से पहले ले सभी जानकारी

बलरामपुर अस्पताल मे निदेशक डॉ। राजीव लोचन ने बताया कि हमें रेस्टोरेंट जाने या खाने का आर्डर देने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वहां किचन को रोज ठीक से सेनेटाइज किया जा रहा है कि नहीं। कहीं खाना असावधानी पूर्वक तो नहीं बनाया जा रहा है। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही आप रेस्टोरेंट से खाना मंगाएं।

बाक्स

इन चीजों का रखें ध्यान

- डिलीवरी ब्वॉय से डिस्टेंस बनाए रखें

- डिलीवरी दरवाजे के बाहर ही लें

- पार्सल को सेनेटाइज कर हाथों को भी सेनेटाइज करें

- पार्सल पैकेट को सावधानी से डिस्पोज करें

- चेक करें कि डिलीवरी ब्वॉय मास्क व ग्लब्स पहने है

- डिलीवरी लेते समय खुद भी मास्क और दस्तानें पहनें

- कोशिश करें कि ऑनलाइन ही पेमेंट दें

- खाने को अच्छे से गर्म करके ही खाएं

कोट

ऑनलाइन खाना किसी अच्छे रेस्टोरेंट से ही मंगवाएं और स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन आदि की जानकारी पहले ही कर लें। पैकेट को ठीक से सेनेटाइज करके ही घर के अंदर ले जाएं।

डॉ। राजीव लोचन

Posted By: Inextlive