-मुगलसराय रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन यार्ड में हुआ हादसा

-डिरेलमेंट के कारण अन्य ट्रेन्स पर भी पड़ा असर, दो घंटे तक जहां तहां खड़ी रहीं

VARANASI: भारतीय रेल आपकी सेवा में मुस्कान के साथ। लेकिन इस स्लोगन के मायने अब बदल गए हैं। गुरुवार की दोपहर में एक बजे मुगलसराय रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन रिसीविंग यार्ड में क्8क्0ब् डाउन अमृतसर टाटा जलियांवालाबाग एक्सप्रेस का एस-7 कोच तेज आवाज के साथ डिरेल्ड हो गया। इससे पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गई। हालांकि शुक्र ये था कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन टाटानगर जा रही थी।

पैसेंजर्स रहे सेफ

टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस के डिरेल्ड होने पर कोच एस-7 के पैसेंजर्स को खरोंच तक नहीं आई। लेकिन उनके चेहरे पर डर का खौफ साफ झलक रहा था। उन्हें समझ मेंनहीं आया कि एकाएक ऐसा क्या हो गया जो कोच तेज धमाके के साथ ट्रैक से अलग हो गया।

गर्मी से बेहाल रहे पैसेंजर्स

ईस्ट केबिन रिसीविंग यार्ड में हुए इस हादसे के कारण पैसेंजर्स को काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी। वे चिलचिलाती धूप में लगभग तीन घंटे तक पसीने से तरबतर रहे। पीने के पानी की फैसिलिटी अवेलेबल नहीं होने पर उन्होंने हो हल्ला भी मचाया।

दो घंटे खड़ी रहीं अदर ट्रेन्स

टाटा अमृतसर के डिरेल्ड होने से डाउन रूट पर दो घंटे तक आधा दर्जन अदर ट्रेन्स का परिचालन बाधित रहा। ये जहां तहां खड़ी रहीं। इनमें क्ख्फ्म्ख् बॉम्बे आसनसोल एक्सप्रेस, क्फ्ख्म्ख् मथुरा पटना एक्सप्रेस, क्ख्फ्88 जनसाधारण एक्सप्रेस, भ्फ्म्99 गया पैसेंजर्स, क्ख्फ्88 उपासना एक्सप्रेस, क्ख्क्ब्ख् पटना कुर्ला, क्फ्0फ्9 जनता एक्सप्रेस आदि शामिल रहीं।

शाम को ट्रेन हुई रवाना

यार्ड में ट्रेन के डिरेल्ड होने की सूचना मिलते ही डीआरएम सहित डिपार्टमेंटल ऑफिसर्स, आरपीएफ, जीआरपी व अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गए। जिससे बाद शाम सवा चार बजे डिरेल्ड हुई बोगी को पटरी पर लाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

टाटा अमृतसर जालियांवालाबाग

टाटा एक्सप्रेस का एस-7 कोच डिरेल्ड हो गया। लेकिन पैसेंजर्स सेफ रहे। कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण ऐसा हुआ। जिसकी जांच स्टार्ट हो गई है।

बीराम, पीआरओ

Posted By: Inextlive