JAMSHEDPUR: बिलासपुर डिवीजन के बराजराजनगर, व बेलपहाड़ सेक्शन में थर्ड व फोर्थ लाइन के कनेक्शन के लिए 20 व 21 दिसंबर को ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद किया गया है। वही कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। ब्लाक के दौरान ट्रेन संख्या 58113 टाटा बिलासपुर पैसेंजर 19 व 20 दिसंबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर 20 व 21 दिसंबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 68737 रायगढ़ बिलासपुर मेमू 20 व 21 दिसंबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 68738 बिलासपुर -रायगढ़ मेमू 20 व 21 को रद रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 58117-58118 झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर झारसुगड़ा से बिलासपुर के बीच 20 व 21 दिसंबर को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58118 गोंदिया झारसुगड़ा पेसेंजर बिलासपुर में शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी। ट्रेन संख्या 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया का परिचालन बिलासपुर स्टेशन से होगा। ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिचालन 20 व 21 दिसंबर को झारसुगड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर होगा। वहीं ट्रेन संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से रायगढ़ के बीच 20 व 21 दिसंबर को पैसेंजर बनकर होगा।

17 जनवरी को जीएम का निरीक्षण

दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर एसके मोहंती का 17 जनवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से चक्रधरपुर रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। जानकारी के अनुसार जीएम एसके मोहंती 17 जनवरी की सुबह चक्रधरपुर पहुंच कर जीएम स्पेशल ट्रेन से चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों तक विडों ट्रे¨लग निरीक्षण करते। उसके बाद जीएम मनोहरपुर, गोइलकेरा, महादेवशाल, कारो ब्रिज और चक्रधरपुर स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। जीएम का आगमण को लेकर रेल का पुरा महकमा जीएम की आवभगत करने की तैयारी में जुटा हुआ है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के अलावे अन्य छोटे बड़े स्टेशनों में रंगरोगन, साफ सफाई विशेष तौर से की जा रही थी। ज्ञात हो कि इससे पहले जीएम का वार्षिक निरीक्षण 13 दिसंबर को होना था जो किसी कारण से रद्द कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive