CHAIBASA: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 128 वे जन्मदिवस पर रविवार को एलुमनी एसोसिएशन (एक्स स्टूडेंट्स) टाटा कॉलेज द्वारा टाटा कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इतिहास के भूतपूर्व एचओडी डॉ अशोक कुमार सेन ने किया. मुख्य अतिथि डॉ सेन ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी विद्वता के लिए जाना जाता है. उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों की रक्षा की बात उठाई एवं संविधान में इसे रखा. उन्होंने कहा कि टाटा कॉलेज चाईबासा में वर्ष 1958 को मैंने नामांकन लिया था. उस समय कॉलेज में इतना निर्माण ही नहीं हुआ था. धीरे धीरे विकास हुआ और टाटा कॉलेज में आज सैकड़ों छात्र- छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं एवं अन्य क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. सभी के भूमिका से ही कॉलेज एवं क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने कॉलेज के उत्थान को लेकर प्रयासरत रहने की बात कही, साथ ही प्रथम बार ऐसे भव्य आयोजन को लेकर एक्स स्टूडेंट्स को बधाई दी.

शॉल ओढ़ाकर सम्मानित

विशिष्ट अतिथि महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुरालेन टोपनो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हम सभी सबल होते हैं. मैं भी टाटा कॉलेज की छात्रा रही हूं मुझे कॉलेज से काफी कुछ सीखने को मिला. टाटा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कस्तूरी बोईपाई ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर व टाटा कॉलेज के संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र बिरुवा की तस्वीर पर पुष्प अíपत कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों, शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर केयू के एक्स रजिस्ट्रार डॉ एस.सी. दास, प्रो. डॉ एसके गोराई, प्रो. व्यास सिंह, टाटा कॉलेज के एक्स स्टूडेंट विलासपुर में कार्यरत बैंककर्मी सुभाष जारिका, दुर्योधन मुंदुईया, चम्पई मुर्मू, चाईबासा के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो, बी.के. ¨पगुवा,चंद्रमोहन बिरुवा (बैंककर्मी- मुम्बई), मोतीलाल बानरा साइंटिस्ट रांची, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी सिद्धेश्वर बिरुवा, शंकर मार्डी (जी.एम. एयरोड्राम दिल्ली), सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, मनोज राउत समेत काफी संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए टाटा कॉलेज के एक्स स्टूडेंट्स मौजूद थे.

Posted By: Kishor Kumar