Fujitsu F-074 में 4 इंच का amoled screen 1.4 इंच GHJD processor और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे पानी के अंदर फोटोग्राफी की जा सकती है.


टाटा डोकोमो ने जापान की नंबर 1 फोन मैनुफैक्चरिंग कंपनी और डोकोमो के अपने देश (जापान) में एक सबसे बड़े पार्टनर फुजित्सु का एंड्रॉयड 4.0 बेस्ड फोन लांच किया.इसका नाम है Fujitsu F-074, इस फोन में 4.0 इंच का WVGA (800x480) रिजॉल्यूशन बेस्ड एमोल्ड डिसप्ले, 1.4GHz स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.0, और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा हैं. इसमें 1400 mAh की बैटरी, 512MB RAM, 1GB इंटरनल स्टोरेज, और जनरल कनेक्टिविटी आल्टरनेटिव जैसे वाइफाई, और ब्लूटूथ हैं.
इस फोन के सबसे रिमार्केबल फीचर है इसका वाटरप्रूफ होना; कंपनी के अकार्डिंग, इस कैमरे से पानी के अंदर भी फोटाग्राफी की जा सकती है. साथ ही, इसका स्क्रीन स्क्रेच रिजेस्टेंट भी है. इस फोन का एक और मजेदार फीचर है की इस हैंडसेट की ब्राइटनेस और डिसप्ले सनलाइट के अकार्डिंग ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट हो जाता है.  यही नहीं इसकी सॉउंड भी ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट हो जाती है जिसके लिए इसका मोशन कॉन्शियस ऑडियो सिस्टम एटमॉसफियर को टेस्ट करके इनकमिंग वॉयस को घटा या बढ़ा कर साफ वॉयस क्वॉलिटी प्रोवाइड करता है.इस स्मार्टफोन की का प्राइस 21,900 रुपये है और यह शुरू में सभी टाटा डोकोमो यूजर्स के लिए उनके देशभर में फैले ब्रांड स्टोरों पर अवेलेबल होगा. ये सबसे पहले बेंगलुरू में मिलना शुरू होगा.  


एफ-074 स्मार्टफोन के साथ टाटा डोकोमो ने वॉयस और डाटा यूसेज का ऑफर भी ऐड किया है. टाटा डोकोमो यूजर्स अगर फुजित्सु स्मार्टफोन के साथ अनलिमिटेड 899GSM पोस्टपेड प्लान सिलेक्ट करते हैं तो वे लाइफटाइम के लिए प्रीमियम नंबर, तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 3G डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं.जो टाटा डोकोमो यूजर कोई दूसरी पोस्टपेड GSM प्लान सिलेक्ट करते हैं, वो लाइफटाइम के लिए प्रीमियम नंबर और तीन माहीने के लिए 1GB 3G डाटा का फ्री यूज कर सकते हैं. टाटा डोकोमो प्रीपेड यूजर जो नया फुजित्सु हैंडसेट खरीदेंगे वो 250 रुपये के FRC (फर्स्ट रिचार्ज कूपन) से रिचार्ज करवाने पर दो माहीने तक 1GB डाटा हर महीने अवेल कर सकेंगे.

Posted By: Surabhi Yadav