छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दक्षिण पूर्व रेलवे में आधुनिकीकरण का कार्य होने के कारण ट्रेन संख्या 22886 टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस को 14 दिनों के लिए रेलवे ने रद कर दिया है. इस कारण रेलवे को करीब 17 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. जबकि ट्रेन संख्या 58111 टाटा -इतवारी पैसेंजर ट्रेन सोमवार को रद रही जिसके कारण रेलवे को एक लाख के राजस्व का नुकसान हुआ है. इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे में आधुनिकीकरण, एनआइ वर्क आदि का काम आए दिन चल रहा है. जिसके कारण दर्जनों ट्रेनों को रद कर दिया जाता है. इस तरह ट्रेनों को रद करने के कारण रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है. यात्रियों को परेशानी अलग हो रही है. कई यात्रियों को ट्रेन के रद रहने के पता ही नहीं चल पाता है और वे निर्धारित तिथि में स्टेशन पहुंच जाते हैं और तब उन्हें पता चलता है कि ट्रेन रद है. इस तरह यात्रियों को अलग से परेशानी झेलनी पड़ती है. टाटा-अंत्योदय एक्सप्रेस को 18, 21,25 व 28 अप्रैल को टाटानगर स्टेशन से रद कर दिया गया है. जबकि ट्रेन संख्या 22885 लोकमान्य तिलक-टाटानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20, 23,27 व 30 अप्रैल को लोकमान्य तिलक से रद कर दिया गया है.

आज टाटा-बिलासपुर-टाटा पैसेंजर रद

चक्रधरपुर व बिलासपुर डिवीजन में 16 अप्रैल की रात 9.40 बजे से 3.30 बजे तक व 17 अप्रैल की सुबह 5.40 बजे से दो बजे तक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर टाटानगर से व ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर से मंगलवार को रद रहेगी. ट्रेन संख्या 18107 जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 अप्रैल को अपने निर्धारित समय 2.50 बजे की जगह चार घंटे विलंब से 6.50 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी. जबकि ट्रेन संख्या 18189 टाटा-राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस 17 अप्रैल को अपने निर्धारित समय दोपहर 3.30 की जगह 4.30 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी.

Posted By: Kishor Kumar