टाटा ने अपनी नई कार बोल्‍ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी है. कस्‍टमर्स इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 11000 रुपये में बुक करा सकते हैं. गौरतलब है कि टाटा ने अपनी नई एंट्री लेवल सेडान जेस्‍ट को मिले अच्‍छे रिस्‍पांस के बाद यह शुरुआत की है.

पेट्रोल और डीजल वैरिएंट्स में उपलब्ध
आपको बताते चलें कि टाटा की यह बोल्ट कार जेस्ट का ही वर्जन है. ये कार इंडिका विस्ता की जगह लेगी. इसके साथ ही यह बोल्ट कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. बोल्ट के वैरिएंट्स में 1.2 लीटर का रेवाट्रॉन इंजन है, जो 90पीएस पावर देता है. हालांकि यह 17किमी तक का माइलेज भी दे रही है. वहीं दूसरी ओर डीजल वैरिएंट्स में 1.3 लीटर इंजन है, जो 90पीएस पॉवर देता है. डीजल वाली बोल्ट की माइलेज 23 किमी प्रति लीटर है. इसके अलावा बोल्ट में तीन ड्राइविंग मोड, सिटी, इको और स्पोर्ट दिये गये हैं. आपको बताते चलें कि बोल्ट इस सेगमेंट की हिट कारों जैसे मारुति स्विफ्ट, हुंदई आई 20 और फोक्सवैगन पोलो को टक्कर देगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी

टाटा बोल्ट में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में 5 इंच की टचस्क्रीन, ब्लूटूथ टेक्नॉलोजी, स्मार्ट वॉइस रिकॉगनिशन, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, सोशल मीडिया इंटिग्रेशन और टच फोन कंट्रोल्ड इंटरफेस की सुविधा दी गई है. नई टाटा बोल्ट की कीमत 4-5 लाख रुपए तक हो सकती है. ऐसे में इसका मुकाबल डैटसन गो और मारुति सेलेरियो से होगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari