JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स में लीव बैंक से कर्मचारियों को फायदा हो रहा है. लीव बैंक कमेटी की दूसरी बैठक में एक्सल डिवीजन के कर्मचारी संदीप मजूमदार के अवकाश पर मुहर लग गई है. अब उनके वेतन से पैसा नहीं कटेगा.

सोमवार को दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े चार बजे तक प्लांट वन स्थित अजय कुमार के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें कमेटी के चेयरमैन अजय कुमार, सचिव अमितेश पांडेय, यूनियन प्रतिनिधि के रूप में एचएस सैनी, वीके शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा शामिल हुए. बैठक में बताया कि लीव बैंक के बारे में सभी डिवीजन के कर्मचारियों बताया जा रहा है. जेडीसी की बैठक व अन्य कमेटियों के माध्यम से भी लीव बैंक की जानकारी दी जाती है. बताया गया कि कमेटी के पास एक आवेदन आया है जिस पर चर्चा हुई तथा उस पर मुहर भी लग गई. आवेदन कर्ता संदीप मजूमदार नामक कर्मचारी जो एक्सल डिवीजन के ईआरसी में काम करते हैं. इनका घुटना का ऑपरेशन हुआ था वे 28 फ रवरी से 22 अप्रैल तक मेडिकली अनफि ट थे इनका अपना छुट्टी लेने के बाद 20 दिन लीव विदाउट पे हो रहा था जिसके लिए इन्होंने लीव बैंक को आवेदन दिया था. जिसको लीव बैंक कमेटी ने पास कर दिया है. आने वाले पांच तारीख को इनका 20 दिन का पैसा इनके वेतन के साथ आ जाएगा. 20 दिन के अवकाश में 50 फीसद (10 दिन) उनको पिछले तीन कैलेंडर इयर में वापस करना होगा और 10 दिन का लाभ उनको दान स्वरूप अपने साथियों कर्मचारियों की ओर से प्राप्त हुआ है.

Posted By: Kishor Kumar