रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टाप 50 कंपिनयों की लिस्‍ट में टाटा मोटर्स एक मात्र भारतीय कंपनी है। इस लिस्‍ट में जर्मनी की फॉक्‍सवैगन को शीर्ष स्‍थान दिया गया है। 2015 में यूरोपीय आयोग द्वारा तैयार किए गए सालाना औद्योगिक R&D निवेश की सूची में फॉक्‍सवैगन के बाद सैमसंग को शीर्ष से दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।


2500 से अधिक कंपिनया हैं R&D की लिस्ट में विश्व में रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के लिहाज से इस सूची में 2500 से अधिक कंपिनयों को शामिल किया गया है। सूची में टाटा मोटर्स सबसे अधिक निवेश बढ़ाने वाली कंपनी बन कर उभरी है। जिसमें ब्रिटेन की जगुआर लैंड रोवर ने शोध एवं विकास पर सर्वाधिक निवेश किया  जिसमें अमेरिका, जापान, चीन, ताइवान, कनाडा, इजराइल, स्िवटजरलैंड आदि देशों की कंपिनया शामिल हैं। 26 भारतीय कंपनी है शामिल रिसर्च एंड डेवलपमेंट की लिस्ट में भारत की 26 कंपिनयों को शामिल किया गया है। जिसमें टाटा मोटर्स ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसे टॉप 50 में 49वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष वह 104 वें स्थान पर थी। 829 कंपिनयां अमेरिका की, 360 जापान की, 301 चीन की, 114 ताइवान से,स्िवटजरलैंड से 80 व कनाडा और इजराइल से 27 27 कंपिनया हैं

Posted By: Prabha Punj Mishra