भारत की लखटकिया कार कही जाने टाटा नैनो बहुत जल्‍द नए वर्जन के साथ इंडियन मार्केट में प्रवेश करने वाली है. नैनो का यह नया वर्जन ऑटोमेटिक है. इसमें कस्‍टमर्स को नई डिजाइन भी उपलब्‍ध हो सकेगी.

काफी शानदार है नैनो ट्विस्ट AMT
टाटा मोटर्स दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनों का ऑटोमेटिक वैरिएंट लांच करने जा रही है. नैनो ऑटोमेटिक का नाम नैनो ट्विस्ट AMT होगा. फिलहाल टाटा मोटर्स इस कार का भारतीय सड़कों पर परीक्षण कर रही है. इस कार को गुजरात के सानंद में विकसित किया गया है. इसमें वही इंजन है जो नैनो में लगा है, लेकिन यह कार पांच गीयर वाली होगी. इसमें 624 सीसी का एमपीएफआई इंजन है जो 37बीएचपी की ताकत पैदा करता है.
बदल गया रंग-रूप
कंपनी इस कार को नए रंग-रूप में पेश करेगी और इसका हेडलैंप भी अलग तरह का होगा. इसमें फॉग लैंप भी लगाए जाएंगे. इसके आगे-पीछे के बंपर अलग तरह के होंगे. यह कार सामान्य नैनो से महज 40,000 रुपये ज्यादा की कीमत पर उपलब्ध होगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्राइव करने के लिए यह बेहतरीन कार होगी. इसकी माइलेज भी नैनो की तरह ही होगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari