Jamshedpur : एक बार फिर से सिटी के गोल्फ लवर्स को बेहतर गोल्फ देखने का मौका मिलेगा. टाटा स्टील व पीजीटीआई की ओर से 12वें टाटा ओपन गोल्फ का आयोजन किया जा रहा है.

टाटा ओपन गोल्फ आज से
 एक बार फिर से सिटी के गोल्फ लवर्स को बेहतर गोल्फ देखने का मौका मिलेगा। टाटा स्टील व पीजीटीआई की ओर से 12वें टाटा ओपन गोल्फ का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में किया जा रहा है। इसका इनॉगरेशन 18 दिसंबर को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में होगा। टूर्नामेंट की प्राइज मनी 50 लाख रुपए रखी गयी है। यह जानकारी बेल्डीह क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। इस दौरान गोल्फ कैप्टेन सुनील भाष्करन, पीजीटीआई के टेक्निकल डाइरेक्टर संपत चारी, उत्तम मंडी व फरजान हीरजी के अलावा लास्ट इयर के विनर मिथुन परेरा व राशिद खान प्रेजेंट थे।

124 golfers करेंगे participate
इस संबंध में सुनील भाष्करन ने बताया कि टूर्नामेंट में 118 प्लेयर्स के अलावा एमैच्योर में 6 सहित कुल 124 गोल्फर्स पार्टिसिपेट करेंगे। टूर्नामेंट में लास्ट इयर के विनर श्रीलंका के मिथुन परेरा, फॉर्मर चैम्पियन मुकेश कुमार, शमीम खान (रॉलेक्स रैंकिंग में फिलहाल नंबर 1) व विनोद कुमार के अलावा राशिद खान (वर्तमान में रॉलेक्स रैकिंग में आगे), चिराग कुमार, हरेन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश चौहान, शंकर दास, चिक्कारंगप्पा एस व अंगद चीमा भी शामिल होंगे।

Foreignes players भी करेंगे participate
इसमें फॉरेनर प्लेयर्स भी पार्टिसिपेट करेंगे। श्रीलंका के डिफेंडिंग चैम्पियन मिथुन परेरा के अलावा यहां से एन थंगराजा व अनूरा रोहाना, ऑस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन, नेपाल के शिवराम श्रेष्ठ और बांगलादेश के मो। जमाल होसैन मोल्ला पार्टिसिपेट करेंगे।

सिटी के amateur player करण टांक भी लेंगे हिस्सा  
भले ही देश व विदेश से टाटा ओपन गोल्फ में बेहतरीन गोल्फर पार्टिसिपेट कर रहे हैैं, लेकिन सिटी के रहने वाले व इंडिया के टॉप एमेच्योर प्लेयर करण टांक से इन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी।

बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ मैदान में होगा tournament
टूर्नामेंट के दोनों आयोजन स्थल बेलडीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स को टाटा स्टील द्वारा बेहतर ढंग से डेवलप किया गया है। बेल्डीह गोल्फ कोर्स 70 साल पुराना है और यह 9 होल वाला है। गोलमुरी गोल्फ कोर्स को भी बेहतर ढंग से डेवलप किया गया है। यहां 18 होल हैं।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive