JAMSHEDPUR: नई दिल्ली में बुधवार को राष्ट्रीय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें टाटा स्टील के स्वास्थ्य कार्यक्रम मातृ एवं नवजात उत्तर जीविता पहल (मैटरनल एंड न्यू बॉर्न सरवाइवल इनिशिएटिव-मानसी) के लिए राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड, ऑनरेबल मेंशन सम्मान मिला। समारोह में केंद्रीय वित्त एवं औद्योगिक मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी व सीएसआर चीफ सौरव रॉय को यह अवार्ड प्रदान किया। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। सीएसआर में 100 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए टाटा स्टील को यह सम्मान किया है।

एक दशक से कर रहे काम : नरेंद्रन

अपने संबोधन में टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हम पिछले एक दशक से इस कार्यक्रम को चला रहे हैं। हमारा यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए सहयोग, क्रॉस टीम लर्निग और महिला सशक्तीकरण का अच्छा उदाहरण बनकर उभरा है। हमारा उद्देश्य शिशु जन्म मृत्यु दर को कम करते हुए शिशु मृत्यु दर के मूल कारणों का पता लगाना है। हमने झारखंड के दस व ओडिशा के दो प्रखंडों में लगभग 22 लाख घरों में नवजात (शून्य से 28 दिनों) और शिशु (एक वर्ष तक के बच्चे) की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया है।

Posted By: Inextlive