Jamshedpur : टाटा स्टील ने फाइनेंशियल इयर 2013-14 में 578 एससी व एसटी को ट्रेनिंग देने के बाद डिफरेंट प्लेसेज में जॉब अवेलेबल करायी है साथ ही 5864 एससी व एसटी को टाटा स्टील में जॉब दी गई ट्यूजडे को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.


FY 2014 में Tata Stee का performance रहा बेहतर

 टाटा स्टील ने फाइनेंशियल इयर 2013-14 में 578 एससी व एसटी को ट्रेनिंग देने के बाद डिफरेंट प्लेसेज में जॉब अवेलेबल करायी है, साथ ही  5864 एससी व एसटी को टाटा स्टील में जॉब दी गई ट्यूजडे को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। वर्कर्स को बेहतर स्केल के सवाल पर कहा कि हम प्रोडक्टिविटी पर ध्यान देते हैं, पे कोई इश्यू नहीं है। कंपनी फाइनेंशियल इयर 2014 में बेहतर परफॉर्म की है। इस दौरान टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर सहित अन्य प्रेजेंट थे।

प्रोडक्शन व सेल रहा बेहतर
टाटा स्टील ने 9.90 एमटीपीए हॉट मेटल का प्रोडक्शन किया जो लास्ट फाइनेंशियल इयर के मुकाबले 11.74 परसेंट ज्यादा है। इसी तरह 9.15 एमपीटीए क्रूड स्टील का प्रोडक्शन किया जो 12.55 परसेंट और 8.95 एमटीपीए सेलेबल स्टील का प्रोडक्शन किया जो लास्ट फाइनेंशियल इयर के मुकाबले 12.72 परसेंट ज्यादा है।

बेहतर होगा growth
फाइनेंशियल इयर 2015 में स्टील की डिमांड बढऩे की उम्मीद है। कंपनी में नया बैट्री कोक ओवन व आई Žलास्ट फर्नेस कमिशंड हुआ जिससे प्रोडक्शन और बेहतर होगी। टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि अभी कलिंगानगर प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

Infrastructural development से बढ़ेगी steel की demand
स्टील की डिमांड कैसे बढ़ेगी, इसपर नरेन्द्रन ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट अगर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे तो स्टील की डिमांड में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके लिए रोड, फ्लाईओवर के अलावा दूसरे इंफ्रास्ट्रक्टरल वर्क पर काम करना होगा।

Airport के लिए चल रही land acquire करने की प्रक्रिया
झारखंड में 5 एयरपोर्ट बनना है। इनमें से एक जमशेदपुर के पास गम्हरिया में बनाया जाना है। इसके लिए जमीन की प्राŽलम आड़े आ रही है। इस मामले में सुनील भास्करन ने कहा कि अन्य स्टेट की तरह लैंड बैंक होने से इस तरह की प्राŽलम नहीं फेस करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन चाहिए। इसके लिए लैंड एक्वायर करने की प्रक्रिया चल रही है।

नए सिरे से वेज रिवीजन पर हो रहा काम
टाटा स्टील इम्प्लाईज के वेज रिवीजन में हो रही देरी के संबंध में सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि एनजेसीएस से अलग होने के बाद नए सिरे से इसपर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की रिक्वायरमेंट्स डिफरेंट हैं, और हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। यूनियन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

Eastern corridor पर y april को है meeting
इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि वेस्टर्न कॉरीडोर पर काम चल रहा है और इस फाइनेंशियल इयर में यह कम्पलीट हो जाएगा। जहां तक ईस्टर्न कॉरीडोर की बात है तो इसमें कई तरह की प्राŽलम व इश्यूज है, जिसे शॉर्टआउट करने का प्रयास चल रहा है। इसे लेकर 4 अप्रैल को गवर्नमेंट के साथ मीटिंग होनी है।

Vote करने के लिए आगे आएं लोग
जमशेदपुर में वोटर टर्नआउट काफी कम है। इसपर टाटा स्टील भी चिंतित है। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि अर्बन एरिया में मैक्सीमम 38 परसेंट वोटिंग का होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने लोगों से वोटिंग करने के लिए आगे आने की अपील की। नरेन्द्रन ने महिलाओं से भी वोटिंग में आगे आने को कहा।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive