JAMSHEDPUR: टाटा स्टील में व‌र्ल्ड क्लास मेंटनेंस को आकार देने के क्रम में बुधवार को प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन ने मिलकर तीन अन्य विभागों में मैन पावर फाइनल कर दिया है। समझौते के अनुसार एलडी टू में मैन पावर 9फ् तय किया गया है। इस विभाग में इम्प्लाई ऑन रोल (ईओआर) 90 है। प्रबंधन ने 8ब् का प्रस्ताव दिया था। वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्भ् कर्मचारी पर समझौता हुआ है। यहां इम्प्लाई ऑन रोल ख्ख् हैं। प्रबंधन ने मात्र 0ब् कर्मचारियों का प्रस्ताव दिया था। एक अन्य विभाग सप्लाई चेन में मैनपावर तीन पर फाइनल हुआ है। यहां ईओआर चार है। समझौते के समय टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से शेयर्ड सर्विसेज के वीपी सुरेश कुमार, सीओएमएम प्रबाल घोष, चीफ ग्रुप आईआर चैतन्य भानू, विभागीय हेड अमित कुमार, विमल मिश्रा, पीएचडी हेड भानू कोनाडा, शेयर्ड सर्विसेज हेड मनोज सिन्हा, टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव डीके उपाध्याय सहित विभागीय कमेटी मेंबर उपस्थित थे। यूनियन की ओर से बताया गया कि डब्ल्यूसीएम के तहत हम लोग स्टैंडर्ड फोर्स के आधार पर मैन पावर फाइनल कर रहे हैं। वर्क फोर्स पर बात नहीं हो रही। इस वजह से कवरेज के समझौते का कोई असर मैन पावर को लेकर की जाने वाली वार्ता पर नहीं पड़ेगा।

Posted By: Inextlive