जमशेदपुर। टाटा स्टील के ट्यूब डिविजन में एक स्थायी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कंपनी प्रबंधन ने यहां संचालित एसटी मिल को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अगले 48 घंटे में एसटी मिल को सेनेटाइज किया जाएगा। साथ ही कंपनी प्रबंधन एहतियात के तौर पर 300 कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करा रही है। ट्यूब डिविजन में एक स्थायी कर्मचारी के संपर्क में आने से एक अन्य स्थायी कर्मचारी सहित चार ठेकाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद टाटा स्टील प्रबंधन ने बुधवार को विभाग के 300 कर्मचारी, अधिकारी व ठेका कर्मचारियों का टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) व एमजीएम अस्पताल में कोविड जांच कराया गया। रिपोर्ट आने तक सभी कर्मचारी कदमा में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहेंगे।

की जा रही है जांच

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उक्त कर्मचारी बीते छह जून से अवकाश में था और वह पॉजिटिव कैसे हुआ, इसकी भी जांच जिला प्रशासन कर रही है। लेकिन कंपनी प्रबंधन ने एहतियात के तहत उक्त कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करा रही है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन होने वालों में शेयर्ड सर्विसेज व इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस के पांच कमेटी मेंबर भी शामिल हैं। वहीं, एसटी मिल सहित विभाग में संचालित कैंटीन व शौचालय को भी सैनिटाइज करने के लिए अगले 48 घंटे के लिए बंद कर किया गया। जिसके कारण एसटी मिल में उत्पादन नहीं होगा। एसटी मिल में कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले 15 मिलीमीटर से लेकर 150 मिलीमीटर तक के पाइप और एयरपोर्ट व रेलवे में इस्तेमाल होने वाले 20 मिलीमीटर से लेकर 172 मिलीमीटर तक के स्ट्रक्चरा का निर्माण होता है। जून माह में इस मिल से 9750 टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था।

Posted By: Inextlive