छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने 20 अप्रैल को सीसीएल के कुजु के अरा कोलियरी ग्राउंड में आयोजित 58वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2015 (रांची-कोडरमा) क्षेत्र के समापन समारोह में कुल 14 पुरस्कार जीते। समारोह में सेंट्रल ऐंड साउथ ईस्ट जोन के डिपुटी डीजी पी रंगनाथेश्वर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस दौरान क्वैरी एबी ने स्टैंडर्ड वर्किंग में फ‌र्स्ट प्राइज समेत पांच पुरस्कार जीते, जबकि क्वैरी साउथ ईस्ट ओपन कास्ट माइन ने अपने नाम तीन प्राइज किये। इसके अलावा, व्यक्तिगत श्रेणी में डिवीजन के कर्मचारियों ने छह पुरस्कार जीते। संजय रजोरिया ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा जीते गये ये पुरस्कार खनन संचालनों में सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये रहे मौजूद

समारोह में मुख्य रुप से पीके तिवारी, डायरेक्टर, टेक्निकल (ऑपरेशंस), सीसीएल, संजीवन रे, डिपुटी डीजी, सेंट्रल जोन, एस चंद्रा, डायरेक्टर प्लानिंग ऐंड प्रोजेक्ट, संजय रजोरिया, जीएम, वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील, एन के गुप्ता, चीफ, क्वैरी ईस्ट, वरूण बनर्जी, हेड, ऑपरेशंस, क्यूएसई, मृणाल भद्रा, हेड, ऑपरेशन, क्वैरी एबी, मोहन महतो, प्रेसिडेंट, निरंकुश मिश्रा, सेक्रेट्री राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ समेत वेस्ट बोकारो के अन्य अधिकारी एवं यूनियन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive