JAMSHEDPUR: जेएससीए की ओर से संचालित ए डिवीजन लीग मैच में शनिवार को कीनन स्टेडियम में एल टाउन और टाटा स्टील के बीच मैच खेला गया। इसमें टाटा स्टील ने पहले पहले बल्लेबाजी की। टाटा स्टील की टीम 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी। इसमें अमन प्रमाणिक ने 22 और सुराय हेंब्रम ने 12 रन बनाये। एल टाउन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने तीन, अश्विनी कुमार ने 2 तथा शिव शर्मा व अजीत सिंह ने एक-एक विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी एल टाउन की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उज्जवल के आउट होते ही जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। एल टाउन की टीम निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। टीम की ओर से उज्ज्वल पाल ने सर्वाधिक 76 रन बनाये। टाटा स्टील की ओर से गेंदबाजी करते हुए लालू प्रसाद यादव ने 3 तथा कुमार नीरज ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा आकाश, आरिफ हुसैन और राजू ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। मैच को टाटा स्टील ने दो रन से जीत लिया। इससे पहले बारिश के कारण मैच विलंब से प्रारंभ हुआ और 40 ओवर की जगह मैच को 18 ओवर करना पड़ा। मैच दोपहर के 12:33 मिनट पर प्रारंभ हुआ। सोमवार को कीनन में पायनियर और स्कूल ऑफ क्रिकेट तथा टेल्को ग्राउंड में स्टूडेंट और नोबल क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा।

Posted By: Inextlive