JAMSHEDPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे ने ठंड में पड़ने वाली छुट्टियों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा के बीच आठ से फ्0 दिसंबर तक सप्ताह में दो बार सात जोड़ी सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके तहत 0ख्8क्फ् हावड़ा-टाटानगर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार शाम 7.ख्0 बजे रवाना होकर उसी दिन रात क्क्.क्भ् बजे टाटानगर पहुंचेगी। वापसी में 0ख्8क्ब् टाटानगर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार सुबह म्.भ्भ् बजे रवाना होकर उसी दिन क्क्.क्0 बजे हावड़ा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, झारग्राम, चाकुलिया और घाटशिला स्टेशन पर होगा जबकि डाउन दिशा में यह ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन पर भी रुकेगी।

आज नहीं चलेगी टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर

रेलवे पुरुलिया में चार से छह दिसंबर तक नन इंटर लॉकिंग (एनआइ) का कार्य करेगी। इसे लेकर रेलवे ने चार दिसंबर को आसनसोल-टाटा-आसनसोल सवारी गाड़ी को रद्द करने का निर्णय लिया है। एनआइ वर्क को लेकर कई अन्य ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और कई को री-शिड्यूल किया गया है। चार दिसंबर को टाटा-हटिया पैसेंजर पुरुलिया के बजाय परिवर्तित मार्ग से चांडिल, गुंडा बिहार व मुरी होकर चलेगी। झाड़ग्राम-पुरुलिया-झारग्राम एक्सप्रेस बड़ाभूम से लौट जायेगी। दानापुर-टाटा सुपर दो घंटे विलंब से दानापुर स्टेशन से छूटेगी। टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ख्.फ्0 घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन से खुलेगी। वहीं, पांच दिसंबर को गुवाहाटी-मद्रास एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटे तक कंट्रोल रहेगा। रविवार छह दिसंबर को टाटा-हटिया पैसेंजर चांडिल होकर चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस ख्भ् मिनट तक और छपरा-टाटा एक्सप्रेस क्भ् मिनट तक सेक्शन में कंट्रोल रहेगी।

Posted By: Inextlive