-यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए चलेंगी 12 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

-31 मई तक टाटानगर से काचीगुडा समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

-टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को रात 10.50 बजे खुलेगी

-इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को देना होगा स्पेशल किराया

JAMSHEDPUR: साउथ सेन्ट्रल रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए क्ख् जोड़ी समर स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। इस मद्देनजर साउथ सेन्ट्रल रेलवे ख्म् अप्रैल से लेकर फ्क् मई तक टाटानगर से काचीगुडा समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। ट्रेन नंबर 07ब्फ्9 टाटानगर काचीगुडा समर स्पेशल ट्रेन ख्म् अप्रैल, फ्, क्0, क्7, ख्ब्, फ्क् मई को टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को रात क्0:भ्0 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन काचीगुडा सुबह 0भ्:00 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 07ब्फ्8 काचीगुडा टाटानगर समर स्पेशल ट्रेन ख्भ् अप्रैल, ख्, 9, क्म्, ख्फ्, फ्0 मई को काचीगुडा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को की दोपहर 0क्:00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन टाटानगर शाम 07:ब्भ् बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल क्8 डिब्बे लगे होंगे, जिनमें एसी टू टीयर क्, एसी थ्री टीयर ख्, स्लीपर 7 और जेनरल कोच ख् रहेंगे। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्पेशल किराया देना पड़ेगा।

इन स्टेशनों पर ठहरेगी

टाटानगर, जरूली, केंदुझारगढ, सु¨कदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुभवादा, अनकापल्ली, समालकोट, राजमुंडरी, तादिपअलिगुदेम, इलुरू, विजयवड़ा, गुंटूर, पिदुगुराला, मिरयालागुडा, नलगोंडा, मलकाजगिरी, काचीगुडा।

Posted By: Inextlive