-टिकटों की बिक्री शुरू, ट्रेन में लगे होंगे 16 डिब्बे

-यात्रियों की डिमांड पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

-टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार की रात 10.50 बजे खुलेगी

-यह ट्रेन दूसरे दिन काचीगुडा स्टेशन सुबह पांच बजे पहुंचेगी

CHAKRADHARPUR: यात्रियों की डिमांड को पूरी करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर काचीगुडा समर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत यह ट्रेन ब् जूलाई से लेकर ख्म् जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 07ब्फ्9 टाटानगर काचीगुडा समर स्पेशल ट्रेन भ्,क्ख्,क्9 एवं ख्म् जूलाई, को टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार की रात क्0:भ्0 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन काचीगुडा स्टेशन सुबह 0भ्:00 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 07ब्फ्8 काचीगुडा टाटानगर समर स्पेशल ट्रेन ब्,क्क्,क्8 एवं ख्भ् जूलाई को काचीगुडा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की दोपहर 0क्:00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन टाटानगर शाम 07:ब्भ् बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल क्म् डिब्बे लगे होंगे। जिसमें एसी टू टीयर क्, एसी थ्री टीयर ख् , स्लीपर 7 एवं जेनरल व सैकंड कोच म् रहेंगे। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्पेशल किराया देना पड़ेगा। इससे पहले इस ट्रेन को साउथ सेन्ट्रल रेलवे ने गर्मी की मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए ख्म् अप्रैल से लेकर फ्क् मई तक चलाया था। रेलवे इस ट्रेन की टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है।

इन स्टेशनों में रुकेगी

टाटानगर, चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जरूली, केंदुझारगढ, सु¨कदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुभवादा, अनकापल्ली, समालकोट, राजमुंडरी, तादिपअलिगुदेम, इलुरू, विजयवड़ा, गुंटूर, पिदुगुराला, मिरयालागुडा, नलगोंडा, मलकाजगिरी, काचीगुडा ।

Posted By: Inextlive