चंद्र पंचांग के अनुसार ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने वृष-Taurus राशि वालों का सालाना राशिफल बताया है। इसे पढ़ें और जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020.

जनवरी
पूर्वनियोजित कार्यों को मूर्तरूप देने में एवं कार्य व्यापार के सिलसिले में इतनी व्यस्तता रहेगी कि और कुछ सोच ही नहीं पायेंगे। किसी मध्यस्थ की अच्छी भूमिका से व्यापार में थोड़ा लाभ मिलेगा, परिणाम अभी भले न मिले लेकिन भविष्य में किये हुए कार्यों का फल बहुत मीठा लगेगा।

फरवरी
किसी विशेष योजना में सफलता भौतिक लाभ के साथ-साथ व्यवसायिक स्थायित्व लाने का कारण भी बनेगी। अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों से समझौता बिल्कुल न करें। अपनी बेहतर कार्यक्षमता के कारण आप एक से अधिक गतिविधियों के अन्तर्गत व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपको तसल्ली देगा।

Aries Annual Horoscope 2020: मेष राशि वाले, पूरे साल सितारे आपके साथ हैं, दिल खोलकर फायदा उठाइए

मार्च
आप अपने आत्मविश्वास के बल स्थितियों को अपने अनुकूल करने में कामयाबी हासिल करेंगे। पूर्व नियोजित कार्यों का निपटारा करने का समय है, चूकियेगा मत। घर से ले कर बाहर तक खुशमिजाजी का माहौल बना रहेगा। किसी से प्यार का इजहार करने के लिये समय ठीक है। आर्थिक पक्ष तो मजबूत रहेगा ही, साथ ही रोमांस के लिए भी समय अनुकूल है।

अप्रैल
आपके अन्तर में जिजीविषा होगी कुछ करने की, खुद भी चाहेंगे कि पूर्वनियोजित कार्यों का निपटारा करूँ, मगर क्या किया जा सकता है, &भाग्यं फलति सर्वत्रं, न विद्या न च पौरूषम्&य सूत्रवाक्य के अनुसार, अभी पूरी तौर पर वक्त आपके साथ नहीं है, अतः &ठहरो और देखो&ययही फार्मूला आपके लिये उचित है, और इसी की जरूरत है।

मई
आपके लिये सुहाना अवसर है, किसी धनाढ्य व्यक्ति के सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे। किसी अपरिचित व्यक्ति से परिचय होगा। मन इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के प्रति कुछ ज्यादा ही अग्रसर रहेगा। अपने किसी अच्छे मित्र से हल्की फुल्की नोकझोंक हो सकती है। व्यापार के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है।

जून
साथियों से विवाद उत्पन्न होगा। कुछ संयम और संतुलन रखना उचित होगा, अन्यथा तनाव पैदा हो सकता है। साधनों की कमी अनुभव होगी। आपके कार्य की गति दूसरों को प्रभावित करेगी। परिवार में अशांति रहेगी। निराशापूर्ण समाचारांे से लाभ का मार्ग अवरूद्ध रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

जुलाई
अन्तर में अदम्य जिजीविषा होगी कुछ करने की, खुद भी चाहेंगे कि लटके कार्यों का निपटारा करूँ, मगर क्या किया जा सकता है, &भाग्यं फलति सर्वत्रं, न विद्या न च पौरूषम्&य सूत्रवाक्य के अनुसार, अभी वक्त आपका हमसफर नहीं है, अतः &इन्तजार और इन्तजार&य यही फार्मूला आपके लिये है, और इसी की जरूरत है।

अगस्‍त
क्रोध और उत्तेजनावश हानि और वाद-विवाद का भय रहेगा। व्यावसायिक कार्यों में किसी न किसी रूप में आर्थिक हानि का समय है, सतर्कता अपनायें। रोग-शोक आदि पर व्यय होगा। प्रारम्भिक दिनों में बनते हुए कार्यों में बाधा आएगी, धर्मादि कार्यक्रम निरस्त रहेंगे। उदर कष्ट से पीड़ा होगी, किसी टैक्स आदि की समस्या भी कष्ट देगी।

सितंबर
नये कार्य व व्यवसाय के लिए उत्सुक रहेगें। लोभ से काम बिगड़ सकता है। अनुबंध व बनता काम बिगड़ जायेगा। ध्येय प्राप्ति के लिए ईमानदारी व निष्ठा जरूरी है। नये काम अभी आरम्भ न करें। पारिवारिक व्यय बढ़ेगा संयम से काम लें, आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी प्रतीत होगी।

अक्‍टूबर
आप सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में तो सफल होंगे ही, साथ ही कुछ वक्त में आर्थिक दुश्वारियों से भी निजात पा जायेंगे। भविष्य के लिए नयी राहें खुलेंगी, या आपका ध्यान किसी नई खोज में रम जायेगा। दाम्पत्य जीवन उल्लास भरा रहेगा। आप बचत पत्र, बांड, शेयर, भूमि में धन लगा सकते हैं, आगे अच्छा लाभ होगा।

नवंबर
शुरूआत से ही कुछ ऐसा जरूर घटित होगा कि आप मानसिक अस्थिरता के शिकार हो जायेंगे। पूर्वनियोजित कार्यों को स्थगित कर देना ही आपके हक में रहेगा, आँखें कान पूरी तौर पर खुले रखें, अन्यथा व्यापार में किसी अपने से ही धोखा खा जायेंगे। शेयर-सट्टे में किसी योग्य व्यक्ति से सलाह से ही कदम आगे बढ़ायें।

दिसंबर
मन तो करेगा कि खूब काम करें, और अन्दर से कुछ कर गुजरने की भावना भी होगी, लेकिन &पुरूष बली नहिं होत है, समय होत बलवान&य के अनुसार कुछ मजबूरियां उन पर विराम लगा देंगी, ध्यान रहे कि &धैर्य का साथ छोड़ना आपके हक में नहीं&य, आपका सूत्र वाक्य है कि &रहिमन चुप हो बैठिये देखि दिनन को फेर, अर्थात् धैर्य रखें।

द्वारा
ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'
iamvijaytripathi@gmail.com

Posted By: Chandramohan Mishra