- अपर आयुक्त ने किया मौके का निरीक्षण

- 15 दिनों में बकाया जमा नहीं, तो जब्ती की कार्रवाई

आगरा। नगर निगम ने अपनी बकाया राशि को वसूलने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अपर आयुक्त मंगलवार को कई हॉस्पिटल का दौरा किया और बकाया रकम जमा करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर संपत्तिकर के रूप में बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो संस्थानों की कुर्की की जाएगी।

अपर आयुक्त विजय कुमार, टैक्स अधिकारी समेत निगम अमला छत्ता जोन स्थित एसएस जैन और फोर्टिस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। दोनों पर संपत्तिकर का 7 लाख रुपया से अधिक बकाया है। इसी तरह कामयनी हॉस्पिटल पर 23 लाख से ज्यादा और मै। राजपूत मोटर्स पर 1.50 रुपया से अधिक बकाया है। इस पर सभी संस्थान संचालकों को नोटिस दी गई। उन्हें बकाया संपत्तिकर जमा करने का आदेश दिया। अपर आयुक्त से कहा कि 15 दिनों के भीतर बकाया टैक्स जमा नहीं किया, तो सीधे कुर्की की कार्रवाई होगी।

बड़े बकायेदारों पर नजर

नगर निगम ने बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार कराई हैं। इनसे वसूली का टारगेट रखा गया है। इसी के तहत संपत्तिकर की वसूली की शुरुआत की गई है।

Posted By: Inextlive