जमशेदपुर : रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद सरकार के स्पेशल आदेश के बाद पूरे राज्य के नगर निकाय में होल्डिंग टैक्स के अलावा अन्य टैक्स जमा किया गया। शहर में भी जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में रविवार को टैक्स जमा लिया गया। जुगसलाई नगर परिषद में संचालित जन सुविधा केंद्र खुला रहा, जहां विभिन्न मद में 4 लाख, 11 हजार, 139 रुपये टैक्स के रूप में लोगों ने जमा किया। इसके अलावा मानगो नगर निगम में कुल 10 लाख 61 हजार 594 रुपये लोगाें ने विभिन्न टैक्स के रूप में जमा किया। वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में 29 हजार 230 रुपये टैक्स के रूप में जमा किया गया।

5 परसेंट की मिली छूट

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए 30 जून रविवार को कार्यालय खोले गए। जिसमें 30 जून 2019 तक या उससे पूर्व होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वाले लोगों को नगर परिषद की ओर से 5 प्रतिशत की छूट दी गयी। उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुसार यदि कोई उपभोक्ता कर का भुगतान अधिसूचित बैंक, इलेक्ट्रानिक संग्रहण केंद्र अथवा संबंधित निकाय के काउंटर पर करता है तब करदाता को 2.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यदि कोई तीन माह से अधिक का भुगतान करता है तब उन्हें 5 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान किया गया, जिसका लाभ लोगों ने उठाया।

Posted By: Inextlive