पिस्टल व कार भी बरामद, पोंगहट पुलिस के पास से पुलिस ने पकड़ा

कार में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में मारी थी गोली

ALLAHABAD: गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद में टेलर मास्टर मो। सिद्दीकी उर्फ जानू को गोली मारने वाले प्रवीण कुमार पुत्र मुखलाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह धूमनगंज एसओ नागेश सिंह, एसआइ संजय कुमार ने टीम के साथ पोंगहट पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा। घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है।

घायल का चल रहा है इलाज

पकड़ा गया आरोपी प्रवीण कुमार यादव धूमनगंज के साकेत नगर मोहल्ले का निवासी है। उसके पिता मुखलाल रिटायर्ड फौजी हैं। उसका बड़ा भाई आइटीबीपी में जवान है। बरामद हुई पिस्टल भी उसी के नाम है। प्रवीण एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। बतादें कि नीमसराय मुंडेरा निवासी अनवार के बेटे जानू को प्रवीण ने गोली मार करके उस वक्त घायल कर दिया था जब वह घर से बाहर बाइक लेकर निकला रहा था। उसकी बाइक प्रवीण की कार से टच हो गई थी। तैश में आकर प्रवीण ने जानू पर पिस्टल से फायर कर दिया था। गोली उसके पैर में लगी थी तो वे फरार हो गया था। घायल जानू का इलाज अभी भी चल रहा है। घटना के बाद से ही पुलिस को प्रवीण की तलाश थी।

Posted By: Inextlive