टीबी पेशेंट ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

स्कूलों में हुई जागरूकता एक्टिविटी

Meerut। टीबी एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान की शुरुआत गुरुवार को हो गई। इस दौरान टीबी पेशेंट इशरत जहां ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया। इस मौके पर डीटीओ डॉ। एमएस फौजदार भी मौजूद रहे। जबकि डीएन इंटर कॉलेज, केके इंटर कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने रैली निकालकर टीबी के बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया।

स्कूलों में हुआ कार्यक्रम

2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में जिला टीबी विभाग की ओर से केके इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। टीम में शामिल डा। गुलशन राय, पीपीएम कोर्डिनेटर शबाना बेगम, शरद सैनी ने के बच्चों को टीबी के बारे में पूरी जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने टीबी से जुड़े पोस्टर भी बनाए। स्कूल प्रिंसिपल वीर बहादुर ने बच्चों को अपने परिवार और आस पास के लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive