जिला अस्पताल में खुलेगा टीबी उन्मूलन केंद्र

तम्बाकू, गुटखा खाने वालों की होगी काउंसलिंग,

एनटीसीपी के तहत होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Meerut। सिगरेट व तम्बाकू की लत से छुटकारा पाने की जद्दोजहद में उलझे लोगों के लिए अब जिला अस्पताल में टीबी उन्मूलन केंद्र खुलने जा रहा है। यही नहीं निकोटीन की कितनी मात्रा व्यक्ति अपने भीतर खींच चुका है इसकी जांच भी हो सकेगी । जिसके बाद मरीज को इलाज दिया जाएगा। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति में टीबी की जांच भी करवाई जाएगी ।

यह मिलेगी सुविधा

सिगरेट व तम्बाकू से पीछा छुड़ाने के लिए काउंसलिंग कर मोटिवेट किया जाएगा।

इससे होने वाले नुकसान और रोगों के बारे में बताया जाएगा।

मरीज के फेफड़ों की कार्यक्षमता नापने लिए कार्बन मोनो आइक्साइड डिटेक्टर व स्पिरोमेट्री मशीन के जरिए जांच की जाएगी ।

अगर मरीज की लत अधिक होगी तो उसे निकोटिन गम और पैच भी दिया जाएगा।

काउंसलर व डॉक्टर की दरकार

जिला अस्पताल में मेल वार्ड के पास टीबी उन्मूलन केंद्र खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। नेशनल टैबेको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत शुरु किए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए अभी डॉक्टर व काउंसलर को नियुक्त करने का काम अधूरा पड़ा है। इनकी नियुक्ति सीएमओ स्तर से की जाएगी। जिसके चलते इसे अभी शुरु नहीं किया जा सका है।

हमारे पास जगह और इसे तैयार कराने के निर्देश थे। हमारी ओर से काम पूरा हो गया है। डॉक्टर व काउंसलर आते ही इसे चालू कर दिया जाएगा।

डॉ। पी.के बंसल, एसआईसी, जिला अस्पताल

डाक्टर व काउंसलर को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। मशीने व अन्य चीजें आ चुकी हैं।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

अगर सरकारी स्तर पर इस तरह की पहल होती है तो यह अच्छी शुरुआत है।

पंकज तोमर

सिगरेट व तम्बाकू कई तरह की परेशानियों व बीमारियों की वजह बन गया है। यह एक अच्छी पहल है।

आशीष त्यागी

Posted By: Inextlive