चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी टीसीएल ने भारत में अपना प्राइड टी500एल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। शानदार फीचर्स से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10499 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन फिलहाल ई-कॉमर्स स्नैपडील पर उपलब्ध है। यह वेरिएंट फिलहाल व्‍हाइट कलर में ही है।

आसानी से अनलॉक कर पाएंगे
जानकारी के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टीसीएल ने अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर में होने वाले फेस्टिवल्स को देखकर लॉन्च किया गया है। प्राइड टी500एल आइरिस स्कैनर से लैस भारत का पहला हैंडसेट है। सबसे खास बात यह है कि प्राइड टी500एल में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह डुअल-सिम हैंडसेट एंड्रॉयड है। सबसे खास बात तो यह है कि टीसीएल प्राइड टी500एल के यूज़र अपने रेटिना को फ्रंट कैमरा से स्कैन करके हैंडसेट को आसानी से अनलॉक कर पाएंगे।  फिलहाल टीसीएल प्राइड टी500एल स्मार्टफोन व्हाइट कलर वेरिएंट ही उपलब्ध है।
5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी दी गई। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं टीसीएल प्राइड टी500एल में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमें 2 जीबी का रैम मौजूद होगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर के साथ है। इसमें 3050 एमएएच की बैट्री दी गई है।
स्पेसिफिकेशन:-

Model

TCL Pride T500L 

Sim

Display

5.00-inch

Memory

16 gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

13MP rear camera, 8 MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

2.5GHz

GPU

Battery

3050mAh

Price

10,499 RS

Posted By: Shweta Mishra