वाइस प्रेसीडेंट एंड सेक्रेटरी के लिए कोई नाम वापस नहीं

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर्स एसोसिएशन (आटा) का चुनाव नौ अप्रैल को होना है। इससे पहले प्रेसीडेंट की पोस्ट के लिए नामांकन करने वाले फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रामकृपाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। इससे अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई और भी रोचक हो गई है। इसपर त्रिकोणीय संघर्ष के हालात बन गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए अब बाकी तीन प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जिनमें चर्चित चेहरों में शामिल इंग्लिश डिपार्टमेंट के भास्कर झा, पूर्व कार्यवाहक रजिस्ट्रार लॉ डिपार्टमेंट के प्रो। बीपी सिंह एवं संस्कृत डिपार्टमेंट के प्रो। रामसेवक दूबे शामिल हैं।

ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए तीन नाम बचे

वाइस प्रेसीडेंट एवं सेक्रेटरी के लिए एक भी नाम वापस नहीं लिए गए हैं। वाइस प्रेसीडेंट के लिए ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के प्रो। एआर सिद्दकी, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रो। डीसी लाल, हिन्दी डिपार्टमेंट की डॉ। लालसा यादव एवं बायोटेक्नोलॉजी की डॉ। शांति सुन्दरम दास मैदान में हैं। सेक्रेटरी के लिए प्रो। शिवमोहन प्रसाद एवं डॉ। शैलेन्द्र कुमार मिश्रा चुनाव लड़ेंगे। ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए डॉ। जफरउल्लाह अंसारी, मुक्ता वर्मा एवं डॉ। आरके आनंद लड़ाई में आमने सामने होंगे। इस पद के लिए डॉ। शांति सुन्दरम दास ने नाम वापस ले लिया है। ट्रेजरार के लिए डॉ। अवध बिहारी यादव एवं डॉ। सुचित यादव तथा ऑडिटर की पोस्ट के लिए डॉ। जेएस सिंह होंगे।

Posted By: Inextlive