परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की 5ार्ती के लिए होनी है लि2िात परीक्षा

हिन्दी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत को 5ाी पाठ्यक्रम में किया गया है शामिल

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में अगर आप 5ाी सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको संस्कृत की 5ाी अच्छे से तैयारी करनी होगी। सूबे में पहली बार परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए होने वाली लि2िात परीक्षा में संस्कृत को 5ाी शामिल किया गया है। हिन्दी और अंग्रेजी की तरह ही संस्कृत से 5ाी सवाल पूछे जाएंगे। ये बदलाव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से लि2िात परीक्षा के लिए तैयार कराए गए सिलेबस में संशोधन करके किया गया है। हालांकि संस्कृत को आप्शनल विषय के रूप में शामिल किया गया है।

40 अंकों के पूछे जाएंगे प्रश्न

सहायक अध्यापकों की 5ार्ती के लिए होने वाली लि2िात परीक्षा के लिए शामिल किए गए संस्कृत विषय को 5ाी फिलहाल प्रस्ताव में 40 अंक का बनाया गया है। इसमें इंटरमीडिएट तक की संस्कृत विषय से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 5ाी प्रत्येक प्रश्न अति लघु उत्तरीय होगा। संस्कृत विषय के प्रश्नों में व्याकरण, अपठित गद्यांश, पद्यांश आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाने की व्यवस्था की गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि पहले 5ोजे गए प्रस्ताव में संशोधन करते हुए संस्कृत को शामिल किया गया है। संस्कृत विषय को हिन्दी व अंग्रेजी के साथ आप्शन के रूप में शामिल किया गया है। प्रश्नपत्र के शेष हिस्से और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Posted By: Inextlive