PRAYAGRAJ: कठिन और अनवरत अभ्यास से वांछित सफलता अर्जित की जा सकती है। यह बात खेलगांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा ने प्रतिभा सम्मान समोराह में बतौर मुख्य अतिथि कही। शनिवार को स्कूल में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के माध्यम से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। अवसर पर प्रत्येक कक्षा से 5-5 छात्रों को कक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने पर स्कालरशिप प्रदान की गई। इसका लाभ पाने वालों में कक्षा एक से आदित्य कर्निक, पार्थ सारथी, भैरवी सिंह, परनिका और अलमान अहमद, कक्षा दो से आदरिका सिंह, अनम अंसारी, अनन्या दुबे, सौम्या रे, वरेन्यम सिंह, कक्षा तीन से शौर्य प्रजापति, कार्तिकेय कुंटल, मोहित कुमार, श्लोक गुप्ता, शालिनी कुमारी आदि शामिल रहे। मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय, छात्र और अभिभावक ये तीनों आपस में जुड़े हुए हैं। ऐसा होने पर ही छात्रों को उत्तरोत्तर विकास होता है। उन्होंने पुरस्कृत बच्चों और उनके पैरेंट्स को बधाई दी।

शंभूनाथ में नेशनल टैलेंट हंट का आगाज

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में शनिवार को दो दिनी नेशनल टैलेंट हंट की शुरुआत हुई। जिसका इनॉगरेशन संस्था सचिव डॉ। कौशल तिवारी ने सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रतियेागिता में केंद्रीय विद्यालय, एयर फोर्स, मेरी लूकस, रानी रेवती देवी, एमवी विरला, श्रीनारायणी आश्रम, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल सहित 42 इंटर कॉलेजों के 900 से अधिक स्टूडेंट्स खेलकूद व रचनात्मक प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। जिसमें वाल पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, मोडल कम्पटीशन, वालीवाल, फुटबाल, बास्केटबाल व बैडमिंटन आदि शामिल रहे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ। आरके सिंह ने बताया कि शंभूनाथ इंस्टीट्यूट यह आयोजन इंटर के छात्रों को शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए करता है। आयोजन में प्रो। रजनी त्रिपाठी, नमीर अल हसन, प्रशांत श्रीवास्तव, मयंक मालवीय, आशुतोष पांडेय, सौरभ घोषाल, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive