17 सितंबर से अभ्यर्थी करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पांच अक्टूबर तक चलेगी आवेदन की प्रक्रिया

ALLAHABAD: सूबे के शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को लेकर समय सारिणी जारी कर दी गई है। इस बार टीईटी 2018 का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सूबे के विभिन्न जिलों में दो पालियों में होगा। नवम्बर माह के आखिर तक यूपी टीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन 15 सितंबर को

- परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी पर रहेगी।

- टीईटी का विज्ञापन 15 सितंबर को और ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण 17 सितंबर अपरान्ह से शुरू होगा।

- पंजीकरण की अंतिम तारीख तीन अक्टूबर शाम छह बजे तक है।

- आवेदन शुल्क चार अक्टूबर तक जमा होगा।

- आवेदन पूर्ण करने और उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर शाम छह बजे तक है।

- सचिव परीक्षा नियामक चार अक्टूबर तक आवेदकों की संख्या जिला विद्यालय निरीक्षकों को मुहैया कराएंगी।

- 10 अक्टूबर तक जिला समिति परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेगी।

- 12 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों की साफ्ट कॉपी एनआइसी को परीक्षा नियामक सचिव भेजेंगी।

- 17 अक्टूबर अपरान्ह में प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

- परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

यूपीटीईटी 2018 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली 2.30 से 5.00 बजे तक में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा के दूसरे दिन सचिव वेबसाइट पर लिखित परीक्षा की उत्तर माला जारी करेंगी। परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर यानी नवंबर माह के अंत तक घोषित किया जाएगा।

दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा

यूपीटीईटी का परिणाम आने के पहले ही शासन सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का आदेश जारी करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ। प्रभात कुमार ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा कराने की तैयारी है। एग्जाम ओएमआर शीट पर ही होगा। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के बाद दिसंबर अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Posted By: Inextlive