- शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए लगातार बढ़ रही आवेदनों की संख्या

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 8 दिनों में अब तक कुल 23 हजार के करीब आन लाइन आवेदन पहुंच चुके है। जबकि अभी ऑन लाइन आवेदन करने के लिए दो दिनों का समय बाकी है। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑन लाइन आवेदन करने अभ्यर्थियों की संख्या 25 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है।

रिजल्ट आने के बाद से जारी था विवाद

सूबे में पहली बार परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से ही मूल्यांकन पर विवाद शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों का आरोप था कि मूल्यांकन में अनियमितता बरती गई है। कोर्ट के निर्देश पर अभ्यर्थियों को उनकी कापियों की स्कैन प्रतियां भी दी गई। जिसके बाद रिजल्ट और कापियों में अंकों की गड़बड़ी के साथ ही मूल्यांकन में गड़बड़ी की बात भी सामने आयी। जिसके बाद शासन के निर्देश पर पुनर्मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया गया।

Posted By: Inextlive