- बीएसए ने सभी ब्लॉकों का कराया औचक निरीक्षण

-46 टीचर्स और शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर

BAREILLY:

शिक्षा का स्तर सुधारने की शासन की कोशिशों में जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। इसका खुलासा फ्राइडे को जिलेभर के स्कूलों के निरीक्षण में हुआ। सभी ब्लॉकों में 46 टीचर और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। वहीं न गर क्षेत्र के एक स्कूल में एक भी टीचर नहीं मिला। बेसिक शिक्षा का स्तर और टीचर्स की लापरवाही जानने के लिए बीएसए ने फ्राइडे को सभी विकास खंडों के स्कूलों का औचक निरीक्षण करा लिया। कुछ टीचर्स दो दिनों से तो कुछ कई दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे थे। बीएसए ने अबसेंट टीचर्स और शिक्षामित्रों का वेतन और उनका मानदेय काटने के निर्देश जारी कर दिए। जिससे पूरे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। सभी टीचर्स और शिक्षामित्र सफाई देने में लगे हैं।

कहां कितने अबसेंट

बिथरी चैनपुर

उड़ला जागीर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक रश्मि उपाध्याय, किशनपुर प्राथमिक में शिक्षामित्र चरन सिंह व राजेंद्र सिंह, पुरनापुर प्राथमिक में हेड मास्टर राजीव लोचन, सहायक अध्यापक मंजू सिंह, बालापुर प्राथमिक में शिक्षामित्र राजेश कुमार, सारीपुर प्राथमिक में रंजीता सिंह, प्राथमिक विद्यालय लंगूरा में शिक्षामित्र टीना।

आलमपुर जाफराबाद

कैमुआ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र सीमा दीक्षित, प्राथमिक विद्यालय नवदिया चांदपुर में हेड मास्टर नवीन कुमार,

भदपुरा

प्राथमिक विद्यालय खतौआ में सहायक अध्यापक सूरजपाल तथा शिक्षामित्र पुष्पा देवी, अधकटा रब्बानी प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर नानक चंद, सहायक अध्यापक प्रभा गंगवार, शिक्षामित्र वीरेंद्र पाल, कृष्णा कुमारी, कुंदनमल बन्नो बेगम के प्राथमिक में शिक्षामित्र गंगा देवी, हरिपाल व सहायक अध्यापक प्रगति, डंडिया नजुमल निशा प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर रमेश बाबू।

क्यारा

प्राथमिक विद्यालय द्वितीय करगैना में सहायक अध्यापक हिरा हसनैन व प्रीति को छोड़कर समस्त स्टाफ गैर हाजिर, करगैना प्रथम में समस्त स्टाफ, बहेटी जागीर प्राथमिक विद्यालय में सभी शिक्षामित्र, बिरिया नारायनपुर प्राथमिक में सहायक अध्यापक कृष्णा, उच्च प्राथमिक विद्यालय करगैना में सहायक अध्यापक रुचि यादव को छोड़कर अन्य स्टाफ गैर हाजिर।

बहेड़ी

प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में हेड मास्टर अनुराग, बहीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र कविता रानी व सुमन गंगवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक सत्येंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसू नगला में हेड मास्टर सीमा चौधरी।

नगर क्षेत्र

प्राथमिक विद्यालय परसाखेड़ा में समस्त स्टाफ

मझगवां

प्राथमिक विद्यालय मानपुर में हेड मास्टर रूपेंद्र सिंह, शिक्षामित्र राजपाल व प्रतिभा राजपूत, मुरगवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र ललिता देवी, बिहारीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र प्रदीप कुमार सक्सेना, बीवनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र द्रोण कुमारी, ढका प्राथमिक में शिक्षामित्र माहेश्वरी शर्मा, ईश्वर वती, आशा वर्मा व गीता कुमारी।

दमखोदा

जोखनपुर प्राथमिक में इंचार्ज अध्यापक तपन सिंह, मितीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र करुणा मौर्य।

शेरगढ़

इटौआ प्राथमिक द्वितीय में सहायक अध्यापक नवनीत सक्सेना, शिक्षामित्र दिनेश, प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सहायक अध्यापक मो। उमर।

Posted By: Inextlive