- 7 दिसम्बर को गैरसेंण विधानसभा भवन पर प्राथमिक शिक्षक करेंगे प्रदर्शन - मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना DEHRADUN: राज्य के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षक अब गैरसेंण सत्र में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। प्राथमिक शिक्षक गैरसैंण जाकर सात दिसम्बर को विधानसभा भवन पर रैली निकाल गिरफ्तारियां देंगे। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इधर सीएम के दिल्ली जाने की खबर से एक बार फिर शिक्षकों में उम्मीद जगी है। उग्र आंदोलन करेंगे शिक्षक मंगलवार को देहरादून जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। उन्होंने बिना मान्यता शिक्षकों को विशिष्ट बीटीसी कराने के लिए सरकार और शिक्षा अफसरों को जिम्मेदार ठहराया व जोरदार नारेबाजी की। सूत्रों की मानें तो सीएम के दिल्ली जाने की खबर से एक बार फिर मामला गर्मा गया है। जिससे शिक्षकों ने एक बार फिर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला महर व महामंत्री दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि अफसरों की लापरवाही के कारण राज्य के हजारों शिक्षक अप्रशिक्षित शिक्षकों की श्रेणी में आ गए है। उन्होंने ऐलान किया कि शिक्षक डीएलएड-ब्रिज कोर्स नही करेंगे। कहा कि गत ख्ख् नवंबर से शिक्षक जिलेवार निदेशालय पर धरना दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी उसे गंभीरता से नहीं ले रहे। समाधान के बजाए विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को डीएलएड-ब्रिज कोर्स के लिए बाध्य किया जा रहा है। संरक्षक प्रेम सिंह गुंसाई, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कृषाली ने कहा कि यदि एक भी शिक्षक की नौकरी पर संकट आया तो शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे।

Posted By: Inextlive