देश में आज धूमधाम से टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने डॉक्टर राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली (एएनआई)। देश भर में आज टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) मनाया जा रहा है। इस माैके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीचर्स डे के अवसर पर शिक्षकों काे शुभकामनाएं दीं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने संदेशों में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनकी 131 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

On Teachers’ Day, I pay homage to Dr S. Radhakrishnan & extend greetings to all our teachers. They infuse the young minds with strong values & inspire them to be curious, to seek knowledge & to dream. Doing this, they contribute immensely towards nation building #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2019


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया ये ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि शिक्षक दिवस पर मैं डाॅक्टर एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं। वे युवा मन को मजबूत मूल्यों के साथ प्रेरित करते हैं और उन्हें जिज्ञासु होने, ज्ञान प्राप्त करने और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसा करने से वे राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत योगदान देते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
Teachers Day greetings to everyone.
India pays tributes to Dr. S Radhakrishnan, an exceptional teacher and mentor, on his Jayanti. pic.twitter.com/nQWpa9tYLp

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2019


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेयर किया ये वीडियो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों रूस की यात्रा पर हैं। ऐेसे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों और उनके छात्रों के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया कि शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं। भारत एक असाधारण शिक्षक और गुरु डॉक्टर एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Teacher's Day 2019 : जानें 5 सितंबर को क्यों मनाते हैं टीचर्स डे
राधाकृष्णन की याद में मनता है शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एस राधाकृष्णन की याद में पूरे देश में मनाया जाता है। डॉक्टर एस राधाकृष्ण एक दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। इनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। 1962 में, राधाकृष्णन और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।
Teacher's Day 2019: अपने फेवरेट टीचर को दें इन पांच में से एक गिफ्ट, वो हमेशा रखेंगे आपको याद

 

Posted By: Shweta Mishra