उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को लोकभवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित 'राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह' में सम्मानित किए गये शिक्षकों से कहा कि वे बच्चे की प्रतिभा को पहचानें और उनमें स्वाभिमान व आत्मसम्मान की नींव डालें। शिक्षक गलतियों को सुधारता है। सुयोग्य एवं कुशल शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों का भविष्य बनता है। बच्चों में स्वच्छता की आदत डालें। कहा कि वह स्वयं बचपन से शिक्षकों के साथ विद्यालय की सफाई के लिये श्रमदान करती थीं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों को धारा-370 के बारे में छात्रों को बताना चाहिए। यह बताना चाहिए कि अनुच्छेद-370 का विरोध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क्यों किया था। तीन तलाक पर डिबेट होनी चाहिए और शिक्षण संस्थानों को इसके लिए आगे आना चाहिए था।सीएम ने भी दी बधाई


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा से लोगों के नजरिये में बदलाव आया है। सरकार ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती भी शुरू कर दी है। निजी शिक्षण संस्थान प्रदेश के सहयोगी हैं, सरकार ने उनके लिये भी नियमावली बनायी है तथा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम भी बनाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन दिखना चाहिए। केवल डिग्री नहीं, विद्यार्थियों का भविष्य भी उच्जवल होना चाहिए। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी केवल सर्टिफिकेट देने तक नहीं है। शिक्षा के साथ समाज सेवा की जिम्मेदारी भी शिक्षण संस्थानों की है। सीएम ने कहा कि जहां निजी विश्वविद्यालय नहीं बन सकते थे, वहां हमने प्रयास किया कि सरकार भी अपने स्तर पर विश्वविद्यालय बनाएं। सहारनपुर और आजमगढ़ में दो नए राच्य विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया को भी हमारी सरकार ने आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत मुख्य सचिव आरके तिवारी द्वारा दिया गया।अच्छे काम की सराहनाराज्यपाल ने कहा कि समाचार पत्रों से उन्हें ज्ञात हुआ कि एक शिक्षक ने अपने एक माह के वेतन रूपये अस्सी हजार से बालिकाओं के लिये विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया। यह संवेदना और विचार का विषय है। ऐसे अच्छे शिक्षकों को समाज के सामने प्रस्तुत करने की जरूरत है जिससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों प्रेरणा लें। उन्होंने राच्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।अब नहीं होता आंदोलन

डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिन्होंने अथक परिश्रम किया, उनका आज सम्मान हुआ है। शिक्षा विभाग के लोग पहले धरना-प्रदर्शन करके अपनी बात मनवाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने कभी यह नौबत नहीं आने दी है। शिक्षकों के लिए पारदर्शी नीति हो इसके लिए ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया की गई है। अब तक 2800 ट्रांसफर हुए है लेकिन कभी इस पर सवाल नहीं उठा।इनको किया गया सम्मानित- 03 शिक्षकों को सरस्वती पुरस्कार 2019- 06 शिक्षकों को शिक्षकश्री पुरस्कार-06 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार- 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कारसरस्वती सम्मान- डाॅ. शिवराज सिंह, चौधरी चरण सिंह विवि, मेरठ- डाॅ. कृष्णकांत शर्मा, मुलतानीमल मोदी महाविद्यालय, मोदीनगर गाजियाबादशिक्षक श्री सम्मान- डाॅ. पूनम टंडन, लखनऊ विवि- प्रो. हृदय शंकर सिंह, चौधरी चरण सिंह विवि, मेरठ- डाॅ. संतशरण मिश्र, डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विवि, अयोध्या- डाॅ. सिकंदर लाल, कौशल्या भारत सिंह गांधी राजकीय महाविद्यालय, ढिढुई पट्टी, प्रतापगढ़- डाॅ. अमिता सरकार, आगरा कॉलेज- डाॅ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री गल्र्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊराज्य अध्यापक पुरस्कार- विजय कृष्ण सारस्वत, गांधी इंटर कॉलेज, मथुरा- शुभा वाशिंगटन, मैरी वानामेकर गल्र्स इंटर कॉलेज, प्रयागराज- अनिल वशिष्ठ, श्रीरत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज, आगरा- डाॅ. राम धीरज शुक्ल, राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज, दांदूपुर चाका, प्रयागराज

- डाॅ. राजेश कुमार सिंह यादव, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी- डाॅ. दिवाकर मिश्र, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, कानपुर नगर- डाॅ. भूदेश्वर पांडेय, जगतजीत इंटर कॉलेज, इकौना, श्रावस्ती- चंद्रप्रकाश अग्रवाल, शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज, जहांगीराबाद, बुलंदशहरमुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार- सत्येंद्र सिंह, नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज, आगरा- अनिल कुमार श्रीवास्तव, नागेश्वर सिंह विद्या भवन, देलापुर, बस्ती- श्रवण कुमार श्रीवास्तव, आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नैपालपुर, सीतापुर- डाॅ. हेमलता शुक्ला, कनौसा कॉन्वेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, अयोध्या- बृजमोहन शर्मा, जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वैभव नगर, बरेली- रामू प्रसाद शर्मा, श्री हनुमान इंटर कॉलेज, हसायन, हाथरस- डाॅ. ममता तिवारी, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर, कानपुर नगर- चंद्रिका शर्मा, महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कसया, कुशीनगर- मदन सिंह, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, पट्टी मोड़ा, कांठ, मुरादाबाद- ओमप्रकाश शुक्ल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहपुर- अर्चना गुप्ता, गुरुकुल इंटर कॉलेज, झांसी- जेपी मिश्र, जेपी इंटर कॉलेज, कर्वी चित्रकूट- सरला चौधरी, किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज, कंकरखेड़ा, मेरठ- बृजेश कुमार शर्मा, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, जंधेड़ा समसपुर, सहारनपुर- सुनीता सिंह, श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, मैदागीन वाराणसी lucknow@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari