-टीचर्स डे पर शहर भर में हुए विविध आयोजन, कहीं सम्मान तो कहीं सेमिनार से शिक्षकों की महत्ता पर डाला गया प्रकाश

VARANASI

शिक्षक दिवस पर मंगलवार को शहर भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शिक्षण संस्थाओं, समाजिक संगठनों ने गुरुवे नम: के जरिए शिक्षकों को याद किया। कहीं शिक्षकों का सम्मान हुआ तो कहीं सेमिनार तो पौधरोपण के जरिये शिक्षक दिवस को खास बनाने की चाहत रही। कल्चरल प्रोग्राम के बीच डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। चहुंओर शिक्षक दिवस की गूंज रही।

टीचर्सं के योगदान पर चर्चा

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मना। संतुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में नर्सिग के स्टूडेंट्स ने शिक्षकों का सम्मान किया। सेंट जांस के पुरातन छात्रों ने महरौली में टीचर्स डे सेलिब्रेट किया।

रक्षक एकेडमी रविंद्रपुरी में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।

कौटिल्य सक्सेज प्वाइंट बादशाहबाग में टीचर्स का सम्मान हुआ।

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट व डोमरी में धूमधाम से टीचर्स डे मना।

भाटिया चिल्ड्रेन एकेडमी नेवादा में सेमिनार के जरिए शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।

बीएनएस स्कूल कुरसातो, चौखंडी में टीचर्स का सम्मान हुआ।

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में कल्चरल प्रोग्राम के बीच शिक्षक दिवस मना।

Posted By: Inextlive