अंतर जनपदीय स्थानांतरण में शामिल टीचर्स को रिलीव होने के लिए देने होंगे कई डॉक्यूमेंट्स

ALLAHABAD: सूबे में लंबे इंतजार के बाद परिषदीय शिक्षकों की अंतर जनपदीय तबादला लिस्ट जारी हो चुकी है। लेकिन मनचाहे जिले में जाने के लिए गुरुजी को खासी मशक्कत करनी होगी। रिलीव होने के लिए गुरुजी को 17 डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसके बाद ही टीचर्स को मौजूदा जिले से रिलीव किया जा सकेगा। जबकि नए जिले में ज्वॉइन करने के लिए टीचर्स के पास सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा हुआ है।

जमा करने होंगे 17 डॉक्यूमेंट्स

स्थानांतरण के बाद तैनाती के जनपद से रिलीव होकर नए जनपद में जाने के लए टीचर्स को कुल 17 डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसके बाद सभी जिलों के बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से निर्देश जारी कर दिया है।

लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स

1. अंर्तजनपदीय स्थानांतरण आदेश की खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा क्यूआर कोड स्कैन की सत्यापित प्रति।

2. बीएसए कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर कार्यमुक्ति आदेश दिनांक छोड़कर शेष प्रविष्टियां अंकित कर दें।

3. खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कार्यमुक्ति आदेश।

4. अदेय प्रमाण पत्र को निर्धारित प्रारूप पर दें।

5. नोटरी शपथपत्र।

6. ऑनलाइन अंर्तजनपदीय स्थानांतरण आवेदन की स्वप्रमाणित प्रति।

7. प्रथम नियुक्ति आदेश की स्वप्रमाणित प्रति।

8. प्रथम कार्यभार ग्रहण करने की स्वप्रमाणित प्रति

9. पदोन्नति आदेश की स्वप्रमाणित प्रति

10. पदोन्नति के उपरांत कार्यभार ग्रहण करने की स्व: प्रमाणित प्रति

11. समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अंकपत्र, प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति

12. शिक्षक पात्रता परीक्षा की स्वप्रमाणित प्रति

13. विशेष आरक्षण में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति

14. जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति

15. आधार एवं पैनकार्ड की स्वप्रमाणित प्रति

16. सैलरी अकाउंट के बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रति

17. जिस आधार पर अ‌र्न्तजनपदीय स्थानांतरण की मांग की गई है, उसकी प्रति

Posted By: Inextlive