भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र व मध्यकालीन इतिहास विभाग को मिले नए शिक्षक

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रमुख संघटक कालेज सीएमपी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों की भर्ती का लिफाफा खोला गया। कालेज की गवर्निग बॉडी की बैठक में भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र व मध्यकालीन इतिहास विषय के लिए 31 शिक्षकों के नाम की घोषणा की गई। इसे मंजूरी के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। आरएल हांगलू के पास भेजा गया और वहां से देर शाम मंजूरी भी मिल गई। बैठक में गवर्निग बॉडी के चेयरमैन चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह, प्राचार्य डॉ। आनंद कुमार श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी प्रो। एनके शुक्ला सहित बॉडी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

इन विषयों में हुआ सलेक्शन

1- भौतिक विज्ञान : राकेश कुमार, नीलेश कुमार राय, अतुल कुमार भारद्वाज, संगीता सिंह, रेखा श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, अजय कुमार यादव, हरीश चंद्र यादव, राजेश कुमार यादव व हरी प्रताप भास्कर

2- समाजशास्त्र : विजय लक्ष्मी सक्सेना, तनया राय, मनीष कुमार सिंह, अनंत सिंह जयलंग, रितेश त्रिपाठी, राम चिरंजीवी, सपना मौर्या व रुचिका चौधरी

3- उर्दू : नफीस अहमद

4- मनोविज्ञान : रुचिका वर्मा, रंजना तिवारी व महेश कुमार मौर्या

5-दर्शनशास्त्र : सन्नो तिवारी, अमित सिंह, पवन कुमार यादव व रेनू चौधरी

6-मध्यकालीन इतिहास : नीरज कुमार सिंह, शशिबाला, मुनेन्द्र कुमार शुक्ला व अखिलेश कुमार यादव

छह नवम्बर तक चला था इंटरव्यू

सीएमपी डिग्री कालेज में शिक्षक भर्ती के पहले चरण में 29 अक्टूबर से लेकर छह नवम्बर तक छह विषयों में 31 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रकिया चली थी। इसमें भौतिक विज्ञान में शिक्षकों के 11 पद, समाजशास्त्र में आठ, उर्दू में एक, मनोविज्ञान में तीन और दर्शनशास्त्र व मध्यकालीन इतिहास के लिए क्रमश : चार-चार पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया था।

Posted By: Inextlive