बीडी जैन इंटर कॉलेज से शिक्षकों ने किया मार्च

-मंडलभर के शिक्षक हुए शामिल, सौंपा ज्ञापन

आगरा। प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का आंदोलन जारी है। शनिवार को संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के बैनर तले बीडी जैन इंटर कॉलेज से मार्च करते हुए शिक्षक कमिश्नरी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 15 सूत्री ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन धीरेंद्र गुप्ता को सौंपा।

चौपट हो जाएगी शिक्षा व्यवस्था

शिक्षक शनिवार सुबह 11 बजे बीडी जैन इंटर कॉलेज पर जमा हुए। यहां सभा के बाद वह मार्च करते हुए कमिश्नरी रवाना हुए। इससे माल रोड पर जाम के हालात हो गए। शिक्षकों ने 'प्रेरणा एप गो बैक, शिक्षकों का शोषण बंद करो, प्रेरणा एप वापस लो' के नारे लगाए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने कहा कि प्रेरणा एप अव्यवहारिक है। इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी। शिक्षा में सुधार को शिक्षकों के ऊपर से गैर-शैक्षणिक कार्यो का दबाव हटाने की आवश्यकता थी, लेकिन सरकार ने शिक्षकों पर अव्यवहारिक व्यवस्था थोप दी।

तो उग्र होगा आंदोलन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के हित में यदि सरकार प्रेरणा एप को वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन और उग्र होगा। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने कहा कि सरकार यदि प्रेरणा एप को वापस नहीं लेगी तो वर्ष 2022 में उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह रहे मौजूद

विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश खिरवार, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार, उप्र बेसिक सीनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेशकांत शर्मा, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक चाहर, यूटा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोलंकी, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष नित्य गोपाल दुबे, मंडलीय महामंत्री सतीश यादव, अतुल शर्मा, ओपी यादव, मुकेश शर्मा, सोनल शर्मा, अभय यादव, राजीव शर्मा, मोहन सिंह चाहर, चंद्रपाल सोलंकी, शिशुपाल सिंह चाहर, हरेश चौहान, कीर्तिपाल, राजेश रावत, उमेश यादव, मनोज परिहार, रानी परिहार, रंजना सोलंकी, प्रियंका, इंदु तिवारी, निधि कपूर आदि।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को ईदगाह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नगर अध्यक्ष निधी श्रीवास्तव, बीआरसी, बरौली अहीर पर काली पट्टी बांधकर प्रेरणा एप का विरोध जताया गया। ब्लॉक अध्यक्ष केके शर्मा, गोविंद सिंह, प्रकाश शर्मा, राजीव गुप्ता, रत्नेश सोनी, कीर्ति सिन्हा, अनुपमा, मीनू शंखवार, अखिलेश सागर, कामिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive