रिटायर्ड आर्मी चीफ ने तुड़वाया अनशन. भविष्‍य की तैयारियों में जुट जाएगी टीम अन्‍ना.


फ्राइडे की शाम एक्स आर्मी चीफ वी के सिंह के हाथों 16 महीने पुराने अनशन का ऑफीशियली एंड हो गया। जन लोकपाल आंदोलन पार्ट 2 में अनशन पर इस बार बैठी टीम अन्ना और बगैर मांगे पूरी हुए टीम का अनशन खत्म हो गया। क्या था इसका मकसद और अब इसकी नयी दिशा क्या होगी यह तो वक्त बताण्गा। फिलहाल ये तय हो गया है कि टीम अन्ना पॉलिटिकल पार्टी बनने के फेवर में है। इसका एलान अरविंद केजरी वाल ने जंतर मंतर के  प्लेटफार्म से उस समय किया जब अनशन तोड़ने के पहले वो सर्पोटर्स को अड्रैस कर रहे थे। यह भी तय है कि उनका टारगेट 2014 के इलेक्शन ही होंगे।
हांलाकि योगेंद्र यादव ने यह जरूर कहा है कि खाली 2014 के जनरल इलेक्शन को ही नजर में नहीं रखा जाएगा बल्कि हालिया मूद्दों पर भी निगाह रखी जाएगी। वी के सिंह ने भी अपने भाषण में अग्रेसिव रुख ही दिखाया, उनका कहना था कि पुराने पॉलिटीशियन को जगह खाली करनी होगी क्योंकि अन्ना की पार्टी जनता का राज लाएगी। सिंह ने तो अन्ना से भी पार्टी में शामिल रहने को कहा।

Posted By: Inextlive