बांग्लादेश दौरे पर गई युवा टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी और मोहित शर्मा ने अकेले ही पूरी बांग्लादेशी टीम को ऑलआउट कर दिया.


बिन्नी के आगे फेलभारतीय गेंदबाजों ने अपना सिक्का मनवाते हुए बांग्लादेशी टीम को घटुने टेकने पर मजबूर कर दिया और मात्र 59 रन के स्कोर पर पूरी टीम को ऑलआउट कर मैच और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. मीरपुर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा वनडे एक लो स्कोरिंग मैच रहा. जहां टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 105 रनों का ही टारगेट दिया, लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धज्जियां उठा दी और हुए उन्हें 59 रन पर ऑल आउट कर दिया. टीम इंडिया की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 4.4 ओवरों में 4 रन देकर 6 विकेट झटके तो वहीं मोहित शर्मा ने 8 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए.शानदार डेब्यू
इससे पहले बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए एक युवा टीम का चयन किया था, इस उम्मीद के साथ कि बांग्लादेशी टीम के लिए वो ही काफी होंगे लेकिन दूसरे वनडे में सब कुछ उल्टा होता नजर आया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 25.3 ओवर में 105 रन पर ही समेट डाला. इसमें सबसे अहम योगदान रहा 19 वर्षीय तस्कीन अहमद का जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर के पहले ही मैच में जानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए.बिखरी टीम इंडियामैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. टीम इंडिया को पहला झटका मैच की दूसरी ही गेंद पर लगा और अजिंक्य रहाणे अपनी पहली ही गेंद पर शून्य पर मुर्तजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद शुरू हुआ तस्कीन अहमद का कहर जिससे कोई भी बल्लेबाज बचता नहीं दिखा. तस्कीन ने रॉबिन उथप्पा (14), चेतेश्वर पुजारा (11), अंबाती रायडू (1), स्टुअर्ट बिन्नी (3) और अमित मिश्रा (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक स्कोर उनके कप्तान सुरेश रैना (27) ने बनाए जबकि 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन ने 8 ओवर में महज 28 रन देते हुए 5 विकेट लिए, जबकि दो विकेट मशरफे मुर्तजा ने लिए और एक विकेट अल-अमीन होसैन ने हासिल किया. अब टीम इंडिया के सामने 106 रनों का लक्ष्य है.

Posted By: Subhesh Sharma