टीम इंडिया की जर्सी पर अब स्टार इंडिया की जगह ओप्पो ने बनाई जगह। देखें नया लुक।

नए लोगो के साथ जर्सी का नया लुक हुआ जारी
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो इंडिया के प्रेसीडेंट स्काई ली ने मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में गुरुवार को टीम इंडिया की नई जर्सी प्रदर्शित की।  ओप्पो, चीन की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, जो अपने स्मार्टफोन को लेकर इंडिया में काफी पॉपुलर है। ओप्पो ने बीसीसीआई को टीम इंडिया की किट के अधिकार के लिए 1,079 करोड़ रुपए दिए हैं।  वे आईसीसी टूर्नामेंट के हर मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपए खर्च करेंगे, जबकि बायलेटरल सिरीज के मैच के लिए 4.61 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।  इससे पहले स्टार इंडिया हर बायलेटरल सिरीज के मैच के लिए 1. 92 करोड़ रुपए भुगतान किया करती थी, वहीं आईसीसी मैच के लिए 61 लाख रुपए भुगतान करती थी।

IPL में मेल एंकर्स से ज्यादा कमाई करती हैं ये टॉप 5 हॉटेस्ट एंकर्स

विल्स से ओप्पो तक का सफर
टीम इंडिया का सबसे पहला स्पांसर विल्स हुआ करता था।  फिर आईटीसी आया और फिर सहारा को टीम इंडिया की जर्सी में जगह मिली। ये तीनों ब्रांड 90 और 2000 के डिकेड में टीम इंडिया की जर्सी पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहे।  जब सहारा के साथ बीसीसीआई का लंबा कांट्रैक्ट खत्म हुआ तो स्टार इंडिया नया स्पांसर बना।  ब्रॉडकास्टर कंपनी स्टार, तीन साल से ज्यादा टीम इंडिया की किट स्पांसर रही।  इस साल के शुरुआत में ओप्पो टीम इंडिया की नई स्पांसर बनी है।  नई जर्सी को टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पहनकर उतरेगी।  हालांकि अभी टीम के इस इवेंट में हिस्सा लेने पर ही सस्पेंस कायम है।

पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान मिस्बाह बने सबसे 'बदनसीब’ बल्लेबाज!

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra