इंग्लैंड के घर में पांच मैचों की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया को फॉर्मर दिग्गज खिलाड़ी ने जीत के कुछ स्पेशल टिप्स दिए हैं. जानिए क्या कहा है रवि ने जिससे कर सकती है टीम इंडिया जीत हासिल...


फॉर्म हासिल करने से होगा रोकनाइंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और फॉर्मर इंडियन आलराउंडर रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को नौ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान खराब फार्म से जूझ रहे इंग्लैंड टीम के कैप्टन एलिस्टेयर कुक को टारगेट करना चाहिए. शास्त्री का मानना है कि ऐसा करने से टीम इंडिया इंग्लिश टीम पर दबाव बना सकती है. इंग्लैंड को हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि कुक ने पिछली 24 पारियों में एक भी शतक नहीं जमाया है. शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को कुक को सीरीज के दौरान फार्म हासिल करने से रोकना होगा इससे पहले कुक ने टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और 55.26 की एवरेज से रन बनाए हैं.1986 इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि अगर कैप्टन दबाव में है तो हमेशा उसे निशाना बनाओ, आपको इस प्लान पर कायम रहना होगा. आप खेल को जितना अधिक संभव हो सके उतना अटैकिंग और कड़ा बनाना होगा. शास्त्री ने अपने पुराने दिन याद करते हुए टीम इंडिया के 1986 का इंग्लैंड दौरे का जिक्र किया. मेहमान टीम ने इस दौरान उस समय सीरीज जीती थी जब इंग्लैंड टीम के कैप्टन डेविड गावर की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए जा रहे थे. लार्ड्स में पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने गावर की जगह माइक गैटिंग को कैप्टन बना दिया था.

Posted By: Subhesh Sharma