इंडिया- श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के चौथे वनडे मैच में तिरंगे की जगह फहराया गया बीसीसीआई का फ्लैग.


उल्टा फहराया तिरंगाटीम इंडिया एशिया कप में तिरंगे के लिए नहीं बल्कि बीसीसीआई के लिए खेल रही है. टीम इंडिया के मैच में देश का फ्लैग ना होना एक बेहद शर्म की बात है. जहां इंडिया का फ्लैग होना चाहिए, वहां पर बीसीसीआई का फ्लैग फहराया जा रहा है. बुधवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में ऑर्गनाइजर्स ने हद ही मचा दी थी. ऑर्गनाइजर्स ने इंडियन फ्लैग को उल्टा ही फहरा दिया था. जिस पर कोई ऑब्जेक्शन तक नहीं हुआ.सुधार करने के मूड में ही नहीं
देश की इतनी धुलने के बाद भी किसी को इस गलती से कोई भी फर्क नहीं पड़ा. ऐसी ही गलती फ्राइडे को खेले गए इंडिया- श्रीलंका मैच के टाइम एक बार फिर रिपीट की गई. इंडिया- श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के इस चौथे वनडे मैच में तो सारी हदें ही पार हो गईं. जब टीम इंडिया मैच खेलने उतरी तो इंडियन फ्लैग की जगह बीसीसीआई का फ्लैग फहराया गया. यही नहीं किसी ने भी इस बात का कोई ऑब्जेक्शन तक नहीं किया और ना ही ऑर्गनाइजर्स अपनी कोई गलती सुधारने के मूड में नजर आ रहा है. Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma