आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पहला स्थान पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है। आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में कोई बदलाव नही हुआ है। भारत टीम रैंकिंग में 115 अंक लेकर सबसे ऊपर है। वहीं पाकिस्तान 111 अंक और ऑस्ट्रेलिया 108 प्‍वाइंट पर हैं। इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है जिसके बाद बाद दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें हैं।


अश्विन और जडेजा ने आईसीसी रैंकिंग में अपने स्थान पर काबिजन्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन दूसरे सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 900 अंक हासिल कर खुद को रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज रखा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन 878 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 853 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 805 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में भी 451 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। इस सूची में जडेजा 292 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की सूची में 825 अंक लेकर शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन ने लगाई लंबी छलांग, 28 स्थान ऊपर
चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली एक-एक पायदान के फायदे से 14वां और 16वां स्थान हासिल किया है। बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन अपनी टीम को इंग्लैंड पर पहली टेस्ट जीत दिलाने के बाद एमआरएफ टायर्स गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश ने इस जीत की बदौलत मीरपुर में 1-1 से सीरीज ड्रॉ कराई। मेहदी ने आठ महीने पहले इसी स्थल पर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप 2016 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। उन्होंने मैच के दौरान 159 रन देकर12 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद वो 28 बॉलरों को पीछे छोड़ कर ऊपर आ गए। मेहदी ने चटगांव में 138 रन देकर सात विकेट झटककर पिछले हफ्ते ही रैंकिंग में प्रवेश किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra