भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के अगेंस्‍ट पहले टी-20 मैच खेलने के लिए धर्मशाला पहुंच गई है। धोनी की सेना ने सोमवार को पहुंचते ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए के स्टेडियम में खूब पसीना बहाया। बता दें इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्‍टूबर से होगी।

5 किमी दूर है स्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर को होने वाले पहले ट्वेंटी-20 मैच के लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है। टीम के खिलाड़ी सुबह साढ़े 11 बजे गगल हवाईअड्डे पर पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच सभी खिलाड़ियों को टीम होटल के लिए रवाना किया गया। वहीं भारी संख्या में लोग अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए यहां पहुंचे थे। होटल द पैवेलियन धर्मशाला मैदान से करीब पांच किमी दूर है। भारतीय टीम मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी।
टीम इंडिया करेगी कड़ी ट्रेनिंग
भारतीय टीम यहां दो दिन बूट कैंप करेगी। इसमें टीम इंडिया की कड़ी ट्रेनिंग होगी। धर्मशाला पहुंचने पर भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर उन्होंने बस में बैठकर अपने साथी मोहित शर्मा के साथ ली। इस कैंप में खिलाड़ियों को आर्मी की तरह कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी। बताया जा रहा है कि इसका आइडिया टीम निदेशक रवि शास्त्री ने दिया। इसमें हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग और ऑबस्टेकल कोर्स शामिल है। इसमें कूदने, छलांग लगाने और बाधा पार करने की बिल्कुल वैसी ट्रेनिंग होगी जैसी आर्मी में होती है। इसके जरिए खिलाड़ियों में पेशेंस बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। टीम इंडिया पहले भी इस तरह के कैंप में हिस्सा ले चुकी है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari