टीम इंडिया ने अभी तक टी20 टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस दी है. टीम ने अभी तक खेले गए अपने चारों मैच में जीत दर्ज की है. लेकिन जो चीज टीम को परेशान कर रही है वो है प्लेयर्स का सेलेक्शन. वहीं टीम इंडिया आज फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका को टक्कर देगी.


आउट ऑफ फॉर्म धवनलगातार चार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका से भिडे़गी. हालांकि टीम इंडिया की ओपनिंग जोडी अभी भी उसके लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. टीम के ओपनर रोहित शर्मा अपनी फॉर्म में खेल रहें हैं पर धवन अभी भी आउट फॉर्म चल रहे हैं.क्रूशियल टाइम फॉर टीम इंडिया


टीम इंडिया के लिए के ये टाइम बहुत क्रूशियल है क्योंकि टीम को डिसाइड करना है कि खराब फॉर्म से गुजर रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा जाए या नहीं. इसके अलावा पिछले मैच में मुहम्मद शमी की जगह लेने वाले मोहित शर्मा को उतारा जाए या नहीं. आक्रामक बैट्समैन होने के बावजूद धवन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं, जिनकी जगह रहाणे को लिया गया. युवराज यदि पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो रहाणे और धवन दोनों को प्लेयिंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. धोनी के लिए राहत

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए राहत की बात यह है कि युवराज समय रहते फिट हो गए हैं. उन्होंने आधे घंटे नेट पर भी बिताए लेकिन उनको अभी हल्की-फुल्की तकलीफ है. युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 43 गेंद में 60 रन बनाए थे. मंगलवार को अभ्यास सत्र में नंगे पैर फुटबॉल खेलते हुए उन्हें चोट लग गई थी.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma