अगले वनडे में एक बार फ‍िर शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. इसके लिए इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज सुरेश रैना के बैटिंग ऑर्डर पर टीम का टोटका फार्मूला चलने वाला है. भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बार भी रैना को पांचवे नंबर पर रखने का फैसला लिया है.


नहीं होगा कोई फेरबदलपिछले वनडे मैच में रैना को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ था. पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने 75 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इस पारी में मिली जीत के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन मध्यक्रम के इस बल्लेबाज के क्रम में किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं है.यह है भारतीय कप्तान का जवाब


रैना के बल्लेबाजी के क्रम पर टोटके को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि हां रैना पिछले मैच की तरह इस बार भी पांचवे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंन कहा कि उनकी टीम इस बार भी इसी तरह से आगे बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि अगर तीन या चार ओवर बचे हों तो वह ऊपरी क्रम में आ सकते हैं, लेकिन अगर कार्डिफ जैसे हालात रहते हैं तो ज्यादातर मैचों में रैना पांचवे नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे. अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.   परिस्थितियों पर हो सकती है नजर

भारतीय कप्तान का कहना है कि हालांकि यह मैच पर निर्भर करता है. अगर वह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच हो या कोई फार्म में नहीं चल रहा हो तो फिर फार्म में चल रहे बल्लेबाज को ऊपरी क्रम में भेजने पर विचार किया जा सकता है. ताकि वह मैच में कुछ सुधार ला सके, लेकिन अगर तय क्रम को देखें तो रैना ही पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. बकौल धोनी, रैना वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करते है.

Posted By: Ruchi D Sharma